आज का यूथ इंटरनेट की दुनिया में खुद को फेमस करने के लिए कुछ भी कर रहा है. वीडियो पर लाइक्स और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए युवा लगातार तरह-तरह के हडकंडे अपनाते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि लाइक्स और व्यूज के खेल में यूथ अपनी जान तक की बाजी लगाने को तैयार हो जाता है. अभी श्रीलंका का एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक लड़की ट्रेन पर लटककर स्टंट करती नजर आ रही थी और अंत में उसके साथ हादसा हो जाता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रही लड़की का नाम Munevver Isık Nizam है, जो एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं. अगर इंस्टा पर आप इनका प्रोफाइल देखेंगे तो आपको कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाएंगे जहां वो मजे से समंदर और पहाड़ों पर घूमती नजर आ रही है. जिसके इंस्टा पेज को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है. यही कारण है कि इस ब्लॉगर के पास अच्छे-खासे फॉलोवर हैं, लेकिन उनका ये वीडियो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि इन्होंने जानबूझकर ऐसा स्टंट किया. जिसका अंजाम खतरनाक हो सकता था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की चलती ट्रेन के गेट पर खड़े होकर स्टंट करती नजर आ रही है…ताकि उसका एक अच्छा सा वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो जाए. हालांकि लड़की के साथ सबकुछ सही चल रहा होता है और अंत में उसका हाथ फिसल जाता है और खेल हो जाता है और वो गिरते-गिरते बचती है. उसका ब्लप शॉट भी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है, जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि चंद लाइक्स और व्यूज के लिए यूथ पागल हो चुका है.
इस वीडियो को इंस्टा पर ब्लॉगर ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है. जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया और इसे हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हीरोपंती दिखाना लड़की को भारी पड़ गया.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि चलती ट्रेन पर इस तरह की हवा बाजी कौन करता है भाई. एक अन्य ने लिखा कि अगली बार दीदी ट्रेन में कभी कोई रील नहीं बनाएगी.