हरदोई में तमंचे संग रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक को दबोचा

Uttar Pradesh: हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का तमंचे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है और आरोपी युवक को हिरासत में लिया है, पुलिस युवक के साथी की तलाश कर रही है.

Advertisement

 

वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि पाली कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवक ने गाड़ी में नाजायज तमंचे को रखकर एक रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. जब रील का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने आनन-फानन में इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और युवक की तलाश शुरू की. पुलिस ने युवक को उसके घर से हिरासत में लिया है, जिससे उसके साथी युवक के बारे में पूछताछ की जा रही है.

दावा किया जा रहा है कि, वह वीडियो पाली थाने के गेट पर बनाया गया. फिलहाल यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisements