Left Banner
Right Banner

रेस्टोरेंट में नकाब पहनी महिला का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, अब दुबई पुलिस लेगी एक्शन

क्या किसी के कपड़े या संस्कृति की वजह से उसका सार्वजनिक रूप से मजाक बनाया जा सकता है? कपड़े पहनने की पसंद के आधार पर उसे कमतर आंका जा सकता है? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो को लेकर बहस छिड़ी हुई है, और कुछ ऐसे ही सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल , मामला एक वायरल वीडियो का है, जहां एक महिला नकाब पहनकर खाना खा रही है, जबकि वह इस बात से अनजान है कि दूसरी महिला उसका वीडियो बनाकर उसका मजाक उड़ा रही है.

क्या है वीडियो में
दुबई के एक रेस्टोरेंट में शूट हुए 13 सेकंड के वीडियो में एक महिला नकाब पहनकर खाना खाती दिख रही है. कैमरे के पीछे से हंसी सुनाई देती है, जिससे अंदेशा है कि महिला का मजाक उड़ाया गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने दुबई पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की. इसे संस्कृति और महिलाओं की गरिमा का अपमान बताया जा रहा है.

दुबई पुलिस ने लिया एक्शन

वायरल वीडियो के रिप्लाई में दुबई पुलिस ने इस पर एक्शन लेने का भरोसा दिया है.दुबई पुलिस ने कहा कि मामले को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है और लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए धन्यवाद दिया.

इस वीडियो को लेकर लोग दुबई के सख्त निजता कानूनों और स्थानीय संस्कृति के सम्मान पर चर्चा कर रहे हैं. दुबई में बिना अनुमति किसी का वीडियो बनाना कानूनन अपराध है. घटना ने स्थानीय संस्कृति और कानून के प्रति पर्यटकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए.

सोशल मीडिया पर बहस जारी

दुबई पुलिस के एक्शन की घोषणा के बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है.लोगों का कहना है कि नकाब पहनने की वजह से महिला का सार्वजनिक रूप से मजाक उड़ाया गया.कुछ यूजर्स ने इसे संस्कृति का अनादर बताते हुए दुबई प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की.

 

Advertisements
Advertisement