सुपौल में महिला को रील बनाना पड़ा गया महंगा, निर्मम हत्या कर मिट्टी में गाड़ा शव

सुपौल: सुपौल में एक घरेलू महिला को रील बनाना महंगा पड़ा गया है. पहले उसकी नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई और शव को मिट्टी के अंदर गाड़ दिया गया. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. कुनौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलपुर वार्ड संख्या 1 से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता निर्मला देवी (25) की हत्या कर शव को पोखर किनारे मिट्टी में गाड़ दिया गया.

Advertisement

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने गड्ढे से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतका के ससुर चंदेश्वर मेहता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि पति राजू मेहता समेत अन्य ससुराल वाले फरार हैं. बताया जा रहा है कि रील बनाने को लेकर पति के साथ विवाद हुआ था. उसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. शुरू में परिजनों ने शव को घर में छिपाने की कोशिश की, लेकिन जब मामला उजागर होने का डर सताने लगा, तो शव को बोरे में भरकर घर के पास पोखर के किनारे दबा दिया गया.

इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. आंगन में भी गड्ढे खोदे गए थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुनौली थाना को दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष राजू कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को मिट्टी से निकालकर कब्जे में लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतका की शादी करीब दो वर्ष पूर्व राजू मेहता से हुई थी, जो खुद भी पहले से तलाकशुदा था. शादी के बाद से ही दंपती के बीच आए दिन विवाद होता रहता था.

मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या पति समेत ससुरालवालों ने मिलकर की है. प्रारंभिक जांच में भी यह बात सामने आ रही है कि हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को गाड़ा गया था. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष द्वारा थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. ग्रामीणों और मृतका के मायके वालों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है. मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस सतर्कता बरत रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.

Advertisements