बहराइच में बाइक पर खड़े होकर रील बनाना पड़ गया महंगा, नीचे गिरने से हो गई मौत

बहराइच : यूपी के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में अलग अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक युवक बाइक पर खड़े होकर डांस करते हुए रील बना रहा था. नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

 

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंचनपुर पैरुआ निवासी महतव (20) पुत्र चेतराम पड़ोसी मित्र पंकज निषाद के साथ बाइक से शुक्रवार को होली खेलने के बाद मिहीपुरवा की तरफ जा रहा था. नानपारा लखीमपुर मार्ग पर चेहल्लुम ढाबा के पास बाइक पर बैठे महतव ने मोबाइल पर गाना लगाया. इसके बाद वह बाइक पर ही डांस करने लगा. जबकि साथी उसका वीडियो बना रहा था. तभी युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. साथी ने डायल 112 को फोन किया। डायल 112 की टीम ने घायल को सीएचसी पहुंचाया. यहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

 

उधर गिरगिट्टी गांव निवासी बाइक सवार गुड्डू पुत्र ब्रिजा अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार घायल हो गया. घायल को गंभीर हालत में सीएचसी मोतीपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर युवक की मौत हो गई। चौकी इंचार्ज के कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि महतव बाइक पर डांस करते हुए नीचे गिरा, जिससे उसकी मौत हुई है.

 

Advertisements