बरेली में मलेरिया का कहर! मरीजों का आंकड़ा 1800 पार, जिला बना अति संवेदनशील

बरेली : जिले में जून के बाद से मलेरिया के मरीजों में तेजी से बड़ी है स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में मलेरिया के मरीज की संख्या 1800 करीब है लगातार बढ़ते प्रकोप को देते हुए शासन ने निगरानी शुरू कर दी है.

 

रोकथाम के दावों के बावजूद बरेली जिले में मलेरिया के मरीजों का आंकड़ा 1800 के पार पहुंच गया है नतीजा बरेली अति संवेदनशील जिलों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गया इससे पहले वर्ष 2018-19 में चालीस हजार मरीज के साथ बरेली प्रदेश में सर्वाधिक मलेरिया प्रभावित जिला था. अब शासन की ओर से जिले की निगरानी के लिए अलग से टीम लगाई गई है बुखार के हर मरीज की जांच के निर्देश दिए गए है ताकि रोगी को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराकर रोग के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके.

 

प्रदेश मुख्यालय से मरीजों के मोबाइल नंबर पर कॉल कर इलाज आदि की जानकारी ली जा रही है.स्वास्थ्य विभाग के साथ ही मरीजों से भी फीडबैक लिया जा रहा है वही मलेरिया की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित क्षेत्र पहुंची या नहीं इसकी भी पूछताछ की जा रही है कागजी दावा करने वाले अफसर अब गांव की ओर दौड़ लगा रहे हैं.

 

6 ब्लॉकों के 26 गांव में सर्वाधिक मलेरिया के मरीज मिल रहे है.आपको बता दे मझगवा ब्लॉक,रामनगर ब्लॉक, मीरगंज ब्लॉक, शेरगढ़ ब्लॉक, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक में सबसे ज्यादा मलेरिया के मामले सामने आए हैं.

 

सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि मलेरिया के मरीजों की तादाद पहले से कम है पर जिला संवेदनशील सूची में दर्ज है शासन ने गतिविधियों के निगरानी शुरू की है. हालांकि विभाग की ओर से दैनिक करवाई और मरीजों की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है.

 

जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि हमारी टीम सक्रिय है सीएमओ के साथ प्रभावित गांवों में पहुंचकर रोकथाम संबंधी गतिविधियों की हकीकत परख रहे हैं जिन विभागों का सहयोग नहीं मिल रहा उनके उच्च अधिकारियों को बताया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement