Vayam Bharat

मालदीव: भारत विरोधी मुइज्जू जीते संसदीय चुनाव, 93 सीटों में से 71 सीटें मिली, भारत समर्थक पार्टी 12 पर सिमटी, चीन ने दी बधाई

मालदीव में इंडिया आउट कैंपेन चलाने वाले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी ने संसदीय चुनाव में जीत हासिल की है. कल (21 अप्रैल) 93 सीटों पर हुए चुनाव में शुरुआती नतीजे आ चुके हैं. इनमें मुइज्जू की पार्टी नेशनल पीपुल्स कांग्रेस और उनकी समर्थक पार्टियों को 71 सीटें मिली हैं. इस पर चीन ने मुइज्जू को बधाई दी है.

Advertisement

जबकि भारत समर्थक MDP को मात्र 12 सीटें हासिल हुई. संसद में बहुमत के लिए 47 से ज्यादा सीटों की जरूरत थी. नतीजों की आधिकारिक घोषणा में एक हफ्ते का समय लगेगा. वहीं, मालदीव की संसद का कार्यकाल मई में शुरू होगा. न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक मुइज्जू की जीत भारत के लिए बड़ा झटका है.

भारत और चीन की इस चुनाव पर कड़ी निगाह थी. दोनों रणनीतिक रूप से अहम मालदीव में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं. मुइज्जू की पार्टी की जीत के बाद अब मालदीव में आने वाले 5 साल तक चीन समर्थक सरकार रहेगी.

मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी को पिछले संसदीय चुनाव में मात्र 8 सीटें हासिल थीं. इसके चलते राष्ट्रपति होने के बावजूद मुइज्जू न तो अपनी पॉलिसीज के मुताबिक बिल पास करा पा रहे थे और न ही बजट पास करा पाए. अब 71 सीटें जीतने के बाद विपक्षी पार्टी उनके रास्ते में कोई रुकावट पैदा नहीं कर सकेगी.

चुनाव में भारत समर्थक मानी जाने वाली मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) को करारी शिकस्त मिली है. MDP ने 89 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. इनमें से दर्जन भर उम्मीदवारों को ही जीत हासिल हो पाई है. मुइज्जू सरकार में एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी AFP से कहा था कि जियोपॉलिटिक्स चुनाव में अहम मुद्दा था.

अधिकारी के मुताबिक मुइज्जू भारतीय सैनिकों को देश से निकालने के वादे पर जीते थे. वो इस पर काम भी कर रहे हैं पर संसद इसमें उनकी मदद नहीं कर रही थी. मुइज्जू ने राष्ट्रपति चुनाव की तरह संसदीय चुनाव में भी भारतीय सैनिकों को मालदीव से निकालने के मुद्दे का सहारा लिया था.

Advertisements