Vayam Bharat

जम्मू में रैली के दौरान बिगड़ी खरगे की तबीयत, पीएम मोदी ने फोन कर जाना हाल-चाल

जम्मू-कश्मीर के बिलावर में रविवार 29 सितंबर को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ गई. भाषण के दौरान खरगे बेचैनी महसूस करने लगे और उन्हें चक्कर आने लगा. हालांकि इलाज के बाद वो ठीक हो गए. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष को फोन कर उनका हालचाल जाना है और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जसरोटा में अपने संबोधन के दौरान आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर भावुक हो गए. वो शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मंच से उतारा गया और कठुआ में डॉक्टरों से चेकअप कराया गया. इसके बाद ठीक होकर उन्होंने दोबारा से अपना भाषण दिया.

पीएम मोदी ने लिया खरगे का हाल चाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ने की जानकारी जब पीएम नरेंद्र मोदी को हुई तो उन्होंने खरगे को फोन कर बातचीत की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हाल चाल भी लिया.

जल्दी मरने वाला नहीं…

खरगे ने अपने संबोधन में कहा कि मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं. मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक वर्तमान सरकार को सत्ता से बाहर नहीं कर देता. उन्होंने कहा कि वो जब तक बीजेपी देश में शासन कर रही है वो चेन से नहीं बैठेंगे. खरगे ने अपने संबोधन में बीजेपी की नीतियों को लेकर जमकर हमला बोला.

खरगे ने जनता से मांगी माफी

उन्होंने कहा कि मैं बात करना चाहता था. लेकिन चक्कर आने के कारण मैं बैठ गया हूं. कृपया मुझे माफ करें. खरगे ने कहा कि बीजेपी हमें आतंकित करने की कोशिश कर रहे हैं. वो पाकिस्तान की बात करते हैं. लेकिन हम नहीं डरते. कांग्रेस की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को इंदिरा गांधी ने आजाद कराया था. देश में जय जवान जय किसान का नारा कांग्रेस ने दिया था. पाकिस्तान को हमने हराया. लाल बहादुर शास्त्री ने उसे हराया. यह कांग्रेस का शासन था.

Advertisements