Vayam Bharat

‘ममता सक्षम हैं! कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 10 तो ममता का 70…’, INDIA ब्लॉक के नेतृत्व पर बोले TMC सांसद

विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक में नेतृत्व को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. महाराष्ट्र चुनाव में गठबंधन को मिले झटके के बाद ये खींचतान और बढ़ गई है. अब तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर ये इच्छा जाहिर की है कि INDIA ब्लॉक की कमान अब ममता बनर्जी के हाथ में दी जानी चाहिए.

Advertisement

TMC सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, ‘माहौल स्पष्ट है. कुछ दल खुश नहीं हैं. वे चाहते हैं कि ममता बनर्जी अब चार्ज (INDIA ब्लॉक का) लें. स्ट्राइक रेट देखिए. कांग्रेस का स्ट्राइक रेट बीजेपी के सामने 10 प्रतिशत है. जबकि ममता का स्ट्राइक रेट 70 प्रतिशत है. बीजेपी से सीधी लड़ाई में ममता ही सक्षम हैं. कांग्रेस को ये बात समझनी चाहिए.’

सभी दल चाह रहे हैं ममता का नेतृत्व

कीर्ति आजाद ने आगे कहा,’जब सभी दल बोल रहे हैं की ममता बनर्जी को INDIA ब्लॉक को लीड करना चाहिए तो कांग्रेस को दिक्कत क्या है? ऐसा लगता है रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया. मुझे लगता है कि कांग्रेस सबको साथ लेकर नहीं चल पाई. कांग्रेस से जो अपेक्षा रखी थी, उस पर पार्टी खरी नहीं उतर पाई.’

‘पश्चिम बंगाल में बढ़ा हमारा वोट शेयर’

टीएमसी सांसद ने कहा,’उनकी (ममता) लोकप्रियता कितनी है, यह तो दुनिया जान रही है. उद्धव गुट हो, समाजवादी पार्टी हो या अन्य घटक दल हों सभी चाहते हैं कि ममता बनर्जी INDIA ब्लॉक को लीड करें. विशेष तौर पर इस समय ब्लॉक के सबसे सीनियर व्यक्ति शरद पवार ने भी इस विषय को उठाया है कि ममता से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है, जो इस गठबंधन को आगे ले जा सकता है. पश्चिम बंगाल ही एक जगह है, जहां हमारा वोट शेयर भी बढ़ा है.’

‘हमारे पास एक प्लेयर, जो CM हैं’

INDIA ब्लॉक में बदलाव की मांग करते हुए कीर्ति आजाद ने कहा,’सारे घटक दल बदलाव चाहते हैं. एक सक्षम नेतृत्व चाहते हैं. बदलाव के लिए प्लेयर का रिकॉर्ड देखिए. हमारे पास एक प्लेयर है. मुख्यमंत्री हैं, जो बोल रही हैं कि मुझे नेतृत्व करने दिया जाए.’

उद्धव गुट की तरफ से भी आया बयान

इस बयानबाजी के बीच शिवसेना उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा,’INDIA ब्लॉक देश के संविधान को बचाने के लिए बना है. आने वाले समय में लड़ाई बढ़ेगी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ममता बनर्जी कितनी बड़ी नेता हैं. ममता बनर्जी सभी को साथ लेकर चलती हैं. बीजेपी के खिलाफ उन्होंने अच्छी लड़ाई लड़ी है. लीड करने के लिए जो भी बेस्ट होगा, वो लीड करेगा. बड़े नेता तय कर लेंगे.’

Advertisements