भारतीय जनता पार्टी के नेता अर्जुन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोला है. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी से ही सीखा है कि पैसा कैसा कमाते हैं.
बीजेपी नेता ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनसे कहा था कि यदि वे हर महीने की 30 तारीख तक सोनिया गांधी को 500 करोड़ रुपये नहीं भेजते तो उनकी कुर्सी खतरे में पड़ सकती है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
विदेशी फंडिंग का भी लगाया आरोप
अर्जुन सिंह ने कांग्रेस पर विदेशी फंडिंग के गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो चीन से पैसे खाती है, अमेरिका से पैसे खाती है, उसकी क्या बात करनी.’ उन्होंने कांग्रेस को परिवारवादी पार्टी करार देते हुए कहा कि इसने कभी देश के लिए काम नहीं किया, बल्कि केवल अपने परिवार के हित साधे हैं.
शशि थरूर पर भी साधा निशाना
सिंह ने इस बातचीत में कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि थरूर को हिंदू होने पर गर्व है तो वे ‘मुस्लिमों की पार्टी’ में क्यों हैं. उन्होंने थरूर को बीजेपी में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए कहा, ‘हमारी पार्टी में उनका स्वागत है.’
हालांकि, थरूर ने पहले हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था जताई है, लेकिन वे कांग्रेस के प्रति अपनी वफादारी बार-बार दोहरा चुके हैं. सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी देश के लिए काम नहीं किया, सिर्फ अपने परिवार के लिए काम किया है.
आरोपों पर अब तक नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
हालांकि इन आरोपों पर अभी तक ममता बनर्जी, सोनिया गांधी या शशि थरूर की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. कांग्रेस प्रवक्ता ने इसे बीजेपी की ‘बेबुनियाद और राजनीतिक बयानबाजी’ करार दिया है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह के निराधार आरोप लगाती है.’