किसी जमाने में बॉलीवुड की एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी अब ममता कुलकर्णी नहीं रही हैं. उन्होंने सन्यास ले लिया है और अब वो श्री यामाई ममता नंद गिरि के नाम से अपनी बाकी की जिंदगी जीएंगी. उन्होंने किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली है और आध्यात्मिक मार्ग अपना लिया है. ममता एक समय पूरी तरह से लाइमलाइट में थीं. ममता अपने जिंदगी में कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा रही हैं, लेकिन उनकी एक फोटो से उन्हें कुछ ऐसी शोहरत मिली जो बहुत ही जल्द बदनामी में भी बदल गई.
ममता ने अब तो बॉलीवुड का रास्ता हमेशा के लिए छोड़ दिया है, लेकिन एक वक्त था जब उनकी शोहरत आसमान छू रही थी. ममता ने साल 1992 में फिल्म तिरंगा से अपना डेब्यू किया था. तिरंगा हिट हो गई और वो रातोंरात स्टार बन गईं. इसके बाद तो मानों जैसे उनके घर के बाहर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की लंबी लाइनें लग गई. साल 1993 में उन्होंने आशिक आवारा साइन की और उनके नाम उस साल का बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू फीमेल का फिल्मफेयर और लक्स फेस ऑफ द इयर का अवॉर्ड हो गया.
‘स्टारडस्ट’ मैग्जीन और वो कवर फोटो
इसके बाद ममता ने वक्त हमारा है, क्रांतीवीर, करण-अर्जुन और सबसे बड़ा खिलाड़ी में काम किया. सब सही जा रहा है, जब तक उन्होंने वो एक फोटोशूट नहीं करवाया था जिसने उनकी रेपोटेशन को रातोंरात सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया. अपने विवादित कवर पेज के लिए जानीं जाने वाले ‘स्टारडस्ट’ मैग्जीन के लिए ममता ने एक टॉपलेस फोटोशूट करवाया और उनके लिए सब बदल गया.
सितंबर 1993 के ‘स्टारडस्ट’ अंक में उन्होंने टॉपलेस फोटो शूट कराकर सनसनी फैला दी. उनकी ये टॉपलेस फोटो उस जमाने के हिसाब से कुछ ज्यादा ही ऑफेंसिव थी.उस समय इस फोटो शूट पर काफी विवाद हुआ था लेजब वह मैगजीन छपकर आई तो फैन्स ममता की तस्वीरें देखकर हैरान रह गए. बॉलीवुड में भी उनके इस लुक की खूब चर्चा हुई. ऐसा कहा जाता है कि उस समय ममता कुलकर्णी की टॉपलेस फोटो देखकर कई बी-ग्रेड निर्देशकों ने उनको अपनी फिल्मों में काम करने के लिए फोन भी करना शुरू कर दिया. ममता की तस्वीर रातोंरात वायरल हो गई. दरअसल, ममता फिल्मों में एक सिंपल लड़की का रोल निभाती आ रही थीं. ऐसे में इस तरह के फोटोशूट ने उनकी छवी को काफी नुकसान पहुंचाया.
उर्मिला-ममता कोल्ड कैट फाइट
ममता ने सिर्फ एक ही बार बोल्ड फोटोशूट नहीं करवाया. वो बिकनी फोटोशूट और शॉर्ट ड्रेसेस में फोटोशूट करवाती रहीं. फिल्मों में जरूर ममता ऐसे लुक में नहीं दिखीं लेकिन उनका अंदाज ग्लैमरस जरूर होता था. लोगों को उनका फोटोशूट इतना खराब लगा कि उनके ऊपर केस तक दर्ज करवा दिया गया. खबरों के मुताबिक, साल 2000 तक ये केस चला और उन्हें इसके लिए उन्हें 15000 का फाइन भी भरना पड़ा.
ममता के साथ ना सिर्फ फोटोशूट की कॉन्ट़्रोवर्सी हुई बल्कि उर्मिला के साथ उनकी कोल्ड कैट फाइट का भी किस्सा बॉलीवुड के गलियारों में आम सा है. दरअसल, स्टारडस्ट के फोटोशूट के बाद ममता की पॉपुलैरिटी सांतवे आसमान पर थी. ममता को इसी बीच मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी ने अपनी फिल्म चाइना गेट के लिए फोन किया. वो उन्हें फिल्म में कास्ट करना चाहते थे. ये फिल्म फेमस फिल्म सेवन समुराई की हिंदी रिमेक थी. बाद में फिल्म को लेकर रुमर्स उठने लगे की संतोषी और ममता के बीच चीजें ठीक नहीं हैं और उसके बाद बात और आगे बढ़ गई जब ममता ने संतोषी के ऊपर हैरेस्मेंट का इल्जाम लगा दिया.
भारत छोड़ विदेश शिफ्ट हो गईं थीं ममता
उन्हें रातोंरात फिल्म से निकाल दिया गया है. कहा जाता है कि फिल्म में ममता को वापस लेने के लिए राजकुमार संतोषी को अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के खास छोटा राजन का फोन आया. ममता को फिल्म में वापस लिया गया और फिल्म शूट हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पिट गई. हालांकि, फिल्म का गाना छम्मा-छम्मा खूब चला. गाने में उर्मिला मातोंडकर ने डांस किया था. इसके बाद तो मानों उर्मिला और ममता में एक कोल्ड वॉर छिड़ गई, और छोटा राजन से उनके कनेक्शन की खबरों ने आग में घी का काम किया. संतोषी पर लगाए गए आरोपों और अंडरवर्ल्ड से लिंक के बाद उन्हें फिल्में मिलना ही बंद हो गईं. उनकी आखिरी फिल्म साल 2002 में आई ‘कभी तुम कभी हम’ थी.
ममता की कॉन्ट्रोवर्सी की लिस्ट में ड्रग केस भी शामिल है. ममता साल 2000 में भारत छोड़ विदेश में शिफ्ट हो गई थीं. सालों तक गुमनामी में रहने के बाद अचानक 2015-2016 के बीच उनका नाम खूब सुर्खियों में रहा, वजह 2000 करोड़ के ड्रग्स मामले में उनका कनेक्शन था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में महाराष्ट्र के ठाणे में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि, हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने ममता के खिलाफ इस एफआईआर को रद्द कर दिया है. ममता पर आरोप लगाया था कि उन्होंने केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग ग्रुप से बात की थी. बताया जाता है इस मीटिंग में उनके साथ विक्की गोस्वामी और बाकी आरोपी भी मौजूद थे. विक्की के साथ ममता के रिश्ते को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी.