उदयपुर: एक बार फिर उदयपुर हुआ शर्मशार, मानवता को शर्मसार करने वाली घटना उदयपुर के पंचवटी क्षेत्र से सामने आयी है। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में पंचवटी स्थित गुमानिया पुलिया के नीचे गंदगी के बीच एक नवजात का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई.
नवजात लड़का था, जिसका शव सफेद चादर में लिपटा हुआ था. उसके सिर और पेट पर खून के निशान थे. ऐसे में संभावना है कि नवजात को करीब 20 फीट ऊंची पुलिया से ही सीधे नीचे फेंका गया हो.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आसपास लोगों ने जब नवजात के शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना का पता लगने पर पंचवटी स्थित गुमानिया वाले पुलिया पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.भारी भीड़ की वजह से उस क्षेत्र का ट्रेफिक जाम हो गया.
पुलिस ने मशक्कत कर के भीड़ को हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करवाई. वहीं, नवजात के शव को एमबी हॉस्पिटल मर्चुरी में शिफ्ट कराया. जानकारी अनुसार नवजात को कोई रात के समय फेंककर गया है। उसे जिंदा या मृत फेंका गया. इस मामले की भी पुलिस जांच कर रही है.
थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि नवजात को पुलिया के नीचे कौन फेंककर गया है, इसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.