उधार में दवा नहीं देने पर भड़का शख्स, चाकू से हमलाकर दुकानदार को किया लहूलुहान

पुणे में उधार में दवा नहीं देने के कारण एक शख्स ने मेडिकल स्टोर के मालिक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में पीड़ित मालिक के हाथ पर चोट लग गयी. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना शहर के हडपसर में फुरसुंगी गांव की है.

बताया जाता है कि 10 सितंबर को फुरसुंगी गांव में एक शख्स मेडिकल स्टोर पर दवा लाने गया था. उसने कुछ दवा मांगी. इस पर जब दुकानदार ने पैसा मांगा तो बाद में देने की बात कह जाने लगा. इस पर दुकानदार ने उसे रोका. फिर वह भड़क गया और दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दुकानदार बुरी तरह से घायल हो गया.

आरोपी की पहचान मनोज अडगले के रूप में की गई है. मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 10 सितंबर की शाम आरोपी मनोज अडागले शिवश्री मेडिकल के सामने आया. उसने कुछ दवा मांगी. लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह बाद में पैसे देगा. जब मेडिकल मालिक ने उधार दवा देने से इनकार कर दिया तो मनोज ने उसे पीटना शुरू कर दिया.

इसके बाद बगल की सब्जी दुकान से चाकू लेकर उसने हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी मनोज अडगले ने मेडिकल मालिक के सिर पर भी चाकू मार दिया. साथ ही दोनों हाथों पर चाकू से हमला किया. इस मामले में हडपसर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisements
Advertisement