उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस का लंगड़ा अभियान जारी है. इस अभियान के तहत पुलिस शतिर बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें लंगड़ा कर रही है. वहीं मथुरा में महिलाओं की पर्स चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से असलाह-कारतूस, लूट के मोबाइल, रुपए और घटना में प्रयोग की गई बाइक को बरामद किया है.
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लंगड़ा अभियान लगातार जारी है. जिसमें लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं लूट चोरी आदि घटनाओं में वांछित अपराधियों को पड़कर जेल में डाला जा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों का पालन करते हुए पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कस रही है. जिस पर पुलिस की लगातार बदमाशों से मुठभेड़ जारी है. बीती रात वृंदावन पुलिस और एसओजी टीम की दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी. घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के मुताबिक, वृंदावन थाने में आरोपी के खिलाफ और भी कई मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें आरोपी फरार चल रहा था. वहीं पुलिस द्वारा एक और मुकदमा महिला के साथ लूट का दर्ज किया गया था. जिसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड के पास कच्चे रास्ते पर पहुंचने वाला है. सूचना मिलते ही तत्काल एसओजी टीम और वृंदावन पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी को चारों तरफ से घेर लिया. वहीं आरोपी द्वारा अपने आप को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग की गई.
एनकाउंटर में घायल हुआ बदमाश
वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और आरोपी मौके पर ही घायल होकर गिर गया. वहीं पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों आरोपी के पास से कारतूस व लूट के मोबाइल, रुपए और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है.
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए मथुरा एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद घेरा बंदी के दौरान पुलिस की आरोपी के साथ मुठभेड़ हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.