बहराइच: आदमखोर हिंसक जानवर का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. कैसरगंज इलाके के भगतरामपुरवा गांव में एक बार फिर हिंसक जानवर ने ग्रामीणों को निशाना बनाया. सोमवार को हिंसक जानवर ने चार साल की मासूम बच्ची चांदनी को उठा लिया, जिसे उसके पिता ने बहादुरी से हिंसक जानवर से लड़कर बचाया.
ग्रामीणों ने भी मिलकर हिंसक जानवर को खदेड़ने का प्रयास किया. बच्ची का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, इलाके में भय का माहौल है क्योंकि आदमखोर हिंसक जानवरों ने अबतक छह लोगों की जान ले चुकी है और डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. लगातार बढ़ते हिंसक जानवरों के हमले से ग्रामीण काफी दहशत में है.
आदमखोर हिंसक जानवरों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग अब अपने बच्चों और घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और वन विभाग ने भी हिंसक जानवर को पकड़ने के लिए टीम तैनात की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हिंसक जानवर लगातार रात में और गांव के पास जंगलों में दिखाई देता है. वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले जंगल या खुले क्षेत्र में न जाएं और बच्चों को सुरक्षित रखें.