Vayam Bharat

नोएडा में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर शख्स की गोली मारकर हत्या, कोर्ट में चल रहा था केस

दिल्ली से सटे नोएडा में प्रॉपर्टी विवाद में रविवार रात एक व्यक्ति की कथित तौर गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक नवेंद्र झा का नीरज गुप्ता नाम के किसी शख्स से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था और ये मामला कोर्ट में चल रहा है. पुलिस को आशंका है कि ये हत्या इसी विवाद का नतीजा है.

Advertisement

नोएडा पुलिस ने बताया कि सेक्टर 142 इलाके में प्रॉपर्टी को लेकर संदिग्ध विवाद में रविवार रात एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. सेक्टर 142 थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि नवेंद्र झा को शाम करीब सात बजे सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास गोली मार दी गई. जिसके बाद उन्हें नजदीकी फेलिक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

प्रॉपर्टी विवाद में की गई व्यक्ति की हत्या

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि नवेंद्र झा किसी नीरज गुप्ता के साथ संपत्ति विवाद में शामिल थे. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. उन्होंने कहा, ऐसी आशंका है कि झा की हत्या इसी विवाद का नतीजा है. थाना प्रभारी ने कहा, हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं.

ग्रेटर नोएडा में रिटायर्ड अधिकारी की हुई थी हत्या

पिछले महीने ही ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट में बिसरख थाना के क्षेत्र के स्टेलर जीवन सोसायटी के पास गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी हरि प्रसाद की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बुजुर्ग ग्रीन बेल्ट में बेंच पर बैठे थे तभी अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा था कि शुरुआती जांच में सिर में गंभीर चोट के कारण मौत की बात सामने आ रही है.

Advertisements