गुजरात के वलसाड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पूजा कर रहे शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. घटना पारनेरा डूंगर स्थित महादेव मंदिर की है.
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि तीन-चार लोग पूजा कर रहे हैं. इसी बीच एक शख्स को हार्ट अटैक आ जाता है. जिससे शख्स जमीन पर गिर जाता है. इस दौरान वहां, मौजूद अन्य लोग उसे सीपीआर दे रहे हैं. लेकिन तब तक उसकी मौत हो जाती है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लंबे समय से प्रतिदिन जा रहे थे पूजा करने
जिस शख्स की हार्ट अटैक से मौत हुई है, उनकी पहचान किशोरभाई पटेल के रूप में हुई है. किशोरभाई पटेल लंबे समय से प्रतिदिन पारनेरा पहाड़ी पर चढ़कर महादेव मंदिर परिसर में आरती के लिए जाते थे. रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी किशोरभाई महादेव की आरती करने के बाद शिवलिंग पर अभिषेक कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई. किशोर पटेल को पूजा के दौरान हार्ट अटैक आने से मंदिर में मौजूद अन्य लोग भी सहम गए थे. वहीं, सूचना लगते ही मंदिर परिसर में सनसनी फैल गई.