मैनचेस्टर टेस्ट का नतीजा ड्रॉ रहा. मतलब, 5 टेस्ट की सीरीज की स्कोर लाइन फिलहाल 1-2 ही रहेगी. लेकिन, इस बीच एक बड़ी रिपोर्ट आ रही है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि BCCI जल्दी ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर समेत 3 लोगों पर बड़ा फैसला कर सकती है. टीम इंडिया से जुड़े दो लोगों को लेकर तो खबर ऐसी भी है कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI का ये एक्शन इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के प्रदर्शन के मद्देनजर होगा.
गौतम गंभीर समेत 3 लोगों पर BCCI लेगी बड़ा फैसला- रिपोर्ट
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक. BCCI इंग्लैंड दौरे पर कोई भी कार्रवाई करती नहीं दिखेगी. लेकिन, एशिया कप 2025 के बाद और इस साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले वो हेड कोच गौतम गंभीर समेत 3 लोगों पर बड़े फैसले कर सकती है. यहां 3 लोगों से मतलब गौतम गंभीर के अलावा टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल और फील्डिंग कोच रेयान डेसकाटे से है.
बॉलिंग और फील्डिंग कोच किए जा सकते हैं बाहर
BCCI का मानना है कि मॉर्ने मॉर्केल के बॉलिंग कोच रहते भारतीय टीम की गेंदबाजी में ज्यादा निखार नहीं आया है. यही हाल फील्डिंग में रेयान डेसकाटे का भी है. ऐसे में इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में मॉर्ने मॉर्केल और रेयान डेसकाटे की एंट्री गौतम गंभीर के कहने पर ही हुई थी. वहीं गौतम गंभीर को BCCI हेड कोच के तौर पर बरकरार ऱख सकती है.
इन सेलेक्टर्स पर भी गिर सकती है गाज
रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI अभी गौतम गंभीर को मौके देने के मूड में है, ताकि वो टीम को बदलाव के फेज से बाहर ले आएं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि BCCI का चाबुक चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और सेलेक्टर शिव सुंदर दास पर भी चलता दिख सकता है.