मंदसौर: सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में आग की खबर, कलेक्टर ने किया खंडन

गांधीसागर फारेस्ट रिट्रीट में शनिवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हाट बैलून में सवारी करने गए। मुख्यमंत्री उसमें सवार भी हो गए। पर रिट्रीट की आयोजक कंपनी लल्लू जी एंड संस ने बिना जांच के ही उसमें मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को उसमें सवार करा दिया। नतीजा यह हुआ कि तकनीकी गड़बड़ी और 20 किमी प्रतिघंटा हवा की रफ्तार होने से बैलून उड़ नहीं सका। एक तरफ झुकने से उसका निचला हिस्सा भी जल गया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने बुझाया। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल सीएम और अन्य लोगों को बाहर निकाला।

पूरा मामला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में चूक का है। पर्यटन विकास निगम ने पांच साल तक गांधीसागर में महोत्सव के लिए लल्लूजी एंड संस गुजरात को ठेका दिया है। पर कंपनी हर आयोजन में कुछ न कुछ लापरवाही करती ही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महोत्सव का शुभारंभ किया था। रात्रि विश्राम भी गांधीसागर में किया।

शनिवार सुबह मुख्यमंत्री ने स्पीड बोट सहित कुछ अन्य इवेंट में भाग लिया था। इसके बाद वह हाट एयर बेलून में सवार होने आए। उनके साथ सांसद सुधीर गुप्ता, गरोठ विधायक चंदरसिंह सिसौदिया भी थे। गुब्बारे में गर्म हवा भरने के बाद वह उड़ा ही नहीं। इधर तेज हवा चलने से बैलून एक तरफ झुकने लगा और उड़ नहीं पाया। एक तरफ झुकने से गुब्बारे के निचले हिस्से में आग लग गई। जिसे जल्द बुझा दिया गया। तभी मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित उतार लिया।

हवा को गर्म करना जरूरी

हाट एयर बेलून जैसा कि नाम से ही जाहिर है गर्म हवा का गुब्बारा है जिसके लिए हवा को गर्म करना जरुरी है ताकि गुब्बारा गर्म हवा के साथ ऊपर उठ सके। इसे जलाना इसलिए किया जाता है ताकि गुब्बारा तैरता रहे।

न कंपनी ने ध्यान दिया न सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने

  • कलेक्टर व आयोजन कंपनी के मैनेजर की सफाई भरे बयान पर सवाल उठ रहे हैं। सभी का कहना है कि हाट एयर बैलून की प्रक्रिया तो सभी को मालूम है। पर यह कोई नहीं बता रहा है कि मुख्यमंत्री उसमें बैठने के बाद भी उड़ क्यों नहीं पाए कंपनी यह बताए । वहां क्या परिस्थिति बनी यह बताना चाहिए।
  • बैलून के तेज हवा की वजह से एक तरफ झुकने के कारण हाट एयर का एंगल चेंज हुआ। जिसकी वजह से बेलून के निचले हिस्से में आग लगी इस बारे में भी बता नहीं पा रहे हैं।
  • जिस बेलून राइड का आनंद लेने के लिए मुख्यमंत्री, सांसद गुप्ता व विधायक सवार हुए। वह तकनीकी कारणों और तेज हवा की वजह से उड़ नहीं पाए और सुरक्षाकर्मियों को परिस्थिति संभालना पड़े यह भी बड़ी बात है।
  • प्रशासन तो इस बात से ही मुकर रहा है कि मुख्यमंत्री तो सिर्फ देखने गए थे। लेकिन जो वीडियो सामने आए हैं उसमें सीएम सहित अन्य जनप्रतिनिधि ट्रॉली में सवार नजर आ रहे हैं।
Advertisements
Advertisement