Mandsaur: करणी सेना प्रमुख के खिलाफ FIR के विरोध में दिनभर हुआ बवाल, शाम को जीवन सिंह गिरफ्तार

मंदसौर। करणी सेना के प्रदेश प्रमुख जीवन सिंह के खिलाफ मंदसौर जिले के भावगढ़ थाने में दर्ज प्रकरण के विरोध में संगठन कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। इसमें देवास, रतलाम, उज्जैन, नीमच सहित अन्य जगहों से भी करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंचे। दिन भर प्रदर्शन चलता रहा। शाम को जीवन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर पर मंदसौर के भावगढ़ में एफआईआर दर्ज हुई है। जिसके विरोध में शनिवार को हजारों की संख्या में करणी सैनिक मंदसौर एसपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। यहां पर समर्थकों के द्वारा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। करणी सैनिकों के द्वारा एफआईआर वापस लेने और पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर अमरण अनशन पर बैठ गए हैं। पुलिस और समर्थकों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। जिसके बाद पुलिस ने हालत काबू करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

उल्लेखनीय है कि जीवन सिंह पर 26 जून को एससी-एसटी एक्ट के साथ ही मारपीट और फिरौती की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह घटना जिले के भावगढ़ पुलिस थाना इलाके के बेहपुर गांव में हुई थी। आरोप है कि जीवन सिंह के साथियों ने एक शराब दुकान पर ठेका कर्मचारियों से प्रतिमाह एक लाख रुपये की मांग की थी। जब कर्मचारियों ने इससे इनकार किया तो उनके साथ मारपीट की गई।

Advertisements
Advertisement