जसवंतनगर : कस्बे में चल रहे रामलीला महोत्सव के दौरान खरीदारी करने आई एक महिला के साथ चोरी की वारदात हो गई। भीड़भाड़ और मेले की अफरा-तफरी का फायदा उठाकर दो युवक महिला के गहने निकालकर फरार हो गए.घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम जायमई निवासी मंजू देवी पत्नी सुनील कुमार हैं.वह अपने मायके पीहरपुर से ससुराल लौट रही थीं। रास्ते में उन्होंने जसवंतनगर के रामलीला महोत्सव के बाजार में रुककर खरीदारी करने का निर्णय लिया.
मंजू देवी के अनुसार बड़े चौराहे से ही दो युवक उनका पीछा करने लगे थे.जब वह रामलीला तिराहे की ओर बढ़ीं तो युवकों ने उनसे नौकरी छूटने और भूख लगने का बहाना बनाकर पैसे मांगे। महिला ने उन्हें टालने की कोशिश की लेकिन वे लगातार बातचीत में उलझाते रहे.
इसी दौरान युवकों ने उनके कंधे पर टंगे बैग से सोने का मंगलसूत्र, मटरमाला और एक अंगूठी निकाल ली.गहने चुराने के बाद दोनों युवक भीड़ में गायब हो गए.
घटना की सूचना पाकर जसवंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.