Left Banner
Right Banner

मंगनी लाल मंडल बनेंगे RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव से पहले जातिगत समीकरण साधने की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल यानी की आरजेडी में बड़ा बदलाव हुआ है. लालू यादव की पार्टी RJD को अब नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है. पार्टी के अनुभवी नेता मंगनी लाल मंडल का नया प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है.

मंगनी लाल मंडल लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरेंगे. इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन शनिवार (14 जून) को होगा. यदि मंगनी लाल मंडल के अलावा कोई अन्य नामांकन नहीं होता है, तो मंगनी लाल मंडल निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे.

हालांकि बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव अभी भी जगदानंद सिंह को मनाने की अंतिम कोशिश में जुटे हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि इस बार आरजेडी के प्रदेश नेतृत्व में परिवर्तन होना तय है.

जातिगत समीकरण साधने की कोशिश

मंगनी लाल मंडल आरजेडी के पुराने और वफादार नेताओं में गिने जाते हैं और अतिपिछड़ा समाज से आते हैं. लालू यादव ने उन्हें आगामी चुनाव में राजनीति समीकरण देखते हुए ही ये अहम पद देने का मन बनाया है. माना जा रहा है कि पार्टी इस नियुक्ति के जरिए अतिपिछड़े वर्ग को अपने साथ मजबूती से जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है.

बता दें कि आरजेडी मंगनी लाल मंडल की नियुक्ति ऐसे समय में कर रही है जब बिहार में लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद राजद के भीतर आत्ममंथन का दौर चल रहा है. संगठन में नए उत्साह और ऊर्जा लाने के लिए पार्टी को मजबूत और सामाजिक रूप से संतुलित नेतृत्व की जरूरत है. बताया जा रहा है कि यही वजह है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों मंगनी लाल मंडल के नाम पर सहमत हैं.

Advertisements
Advertisement