अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अय्यर ने अफसोस जताया कि एक संदिग्ध चरित्र वाला व्यक्ति, जो वेश्याओं के पास जाता था, उसको संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया है. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘एक तो मुझे बहुत अफसोस होता है कि… ऐसे चरित्र के आदमी को, जिसका इतिहास रहा है कि वह वेश्याओं के साथ संबंध बनाता था और उनको मुंह बंद करने के लिए पैसे देता था, ऐसे जलील आदमी को लोगों ने राष्ट्रपति चुना है.’
Delhi: On Donald Trump, Congress leader Mani Shankar Aiyar says, "Ek to mujhe bahut afsos hota hai ki… aise charitra ke aadmi ko, jiska itihaas mein likha hai ki woh Vaishyaon ke paas jaata hai aur unko paise deta hai mooh band karne ke liye, aise zaleel aadmi ko logon ne… pic.twitter.com/tIwCkwpPQq
— IANS (@ians_india) November 6, 2024
मणिशंकर अय्यर ने कमला हैरिस की हार पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘कमला हैरिस, जो शायद जीत जातीं तो राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला और भारत से जुड़ी पहली राजनेता होतीं. यह एक ऐतिहासिक और सकारात्मक कदम होता. लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि वह हार गईं. निजी तौर पर मेरा मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप अच्छे इंसान नहीं हैं. अगर आप पूछें कि इसका हमारी राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा तो यह अलग बात है, लेकिन जब आप उनके चरित्र को देखते हैं, तो मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि गलत व्यक्ति को चुना गया है. यह मेरी निजी राय है.’
मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े हश मनी (गलत काम को छिपाने के लिए पैसे का ऑफर) केस के संबंध में थी. दरअसल, एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स ने आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्हें अपना मुंह बंद रखने के लिए मोटी रकम की पेशकश की थी. यह मामला अदालत में विचाराधीन है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को आरोपी बनाया गया है. हालांकि, ट्रंप ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है और अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है.
Congratulations on your victory, @realDonaldTrump! Wishing you success in your second term as US President.
All the best to @KamalaHarris in her future endeavours.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 6, 2024
मणिशंकर अय्यर ने जहां डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर दुख प्रकट किया और उनके चरित्र पर सवाल खड़े किए, वहीं उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी. राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई. अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं. कमला हैरिस को भी उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामना.’ मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर पोस्ट किया, ‘मैं डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से बधाई देता हूं.’
ये खबर भी पढ़ें
‘मोदी से पूरी दुनिया प्यार करती है…’, PM ने फोन पर दी बधाई तो बोले डोनाल्ड ट्रंप