Vayam Bharat

मणिपुरी एक्टर ने ‘जिगरा’ के मेकर्स पर लगाया आरोप, ‘नॉर्थ-ईस्ट एक्टर्स संग होता है भेदभाव’

आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई, मगर रिलीज के पहले से ही ये फिल्म विवादों की वजह से चर्चा में है. ‘जिगरा’ को मिक्स रिव्यू मिले और ये बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करने में नाकाम रही. अब मणिपुर बेस्ड एक्टर बिजोऊ थांगजम ने फिल्म के मेकर्स पर ‘अनप्रोफेशनल बर्ताव’ का आरोप लगाया है.

Advertisement

बिजोऊ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें फिल्म में एक रोल का वादा कर स्टैंडबाय पर रहने के लिए कहा गया. इस चक्कर में उन्होंने दूसरे प्रोजेक्ट भी छोड़ दिए और आखिरकार उन्हें ‘जिगरा’ में भी काम नहीं मिला.

एक्टर ने ‘जिगरा’ के मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप
बिजोऊ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि वो ‘जिगरा’ पर पहले से चल रहे विवादों में शामिल होने के लिए या किसी एजेंडे के लिए ये नहीं लिख रहे. अपनी पोस्ट के जरिए वो ये दिखाना चाहते हैं कि ‘बड़े प्रोडक्शन हाउस अक्सर नॉर्थ-ईस्ट के एक्टर्स को किस तरह ट्रीट करते हैं.’

सोशल मीडिया पर अपना स्टेटमेंट शेयर करते हुए बिजोऊ ने लिखा, ‘मैं दिव्या खोसला कुमार की ‘सावी’ को कॉपी करने के लिए ‘जिगरा’ पर चल रहे विवाद में कूदने के लिए ये नहीं लिख रहा. लेकिन मैंने काफी समय से अपने साथ ‘जिगरा’ टीम के बर्ताव को छुपा कर रखा और शायद ये बोलने का सही समय है. 2023 में उनकी टीम ने मुझे एक रोल के लिए ऑडिशन को लेकर अप्रोच किया. मैंने उनकी टाइमलाइन के हिसाब से चलते हुए, 4 महीने में दो बार अपने ऑडिशन टेप्स भेजे. नवंबर के अंत में उन्होंने मुझे कहा कि मैं दिसंबर में शूट करूंगा- फैंटास्टिक, है न? हालांकि उन्होंने मुझे शूट्स की पक्की डेट नहीं बताई. फिर भी उन्होंने मुझे दिसंबर के लिए बुक कर लिया, इस उम्मीद में कि मैं उनके लिए शूट करने के लिए कभी भी अवेलेबल रहूंगा.’

शूट के लिए बोलकर मेकर्स ने नहीं दिया कोई जवाब
बिजोऊ ने बताया कि मणिपुर, इम्फाल में बेस्ड होने के कारण उन्होंने शुरू से ही ये साफ कर दिया था कि ट्रेवल अरेंजमेंट की जरूरत पड़ेगी, लेकिन मेकर्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.

बिजोऊ ने बताया कि पूरे दिसंबर वो फिल्म की कास्टिंग टीम से बात करते रहे मगर उन्हें ये नहीं बताया गया कि उनकी जरूरत किस डेट को पड़ेगी. 26 दिसंबर को उन्हें आखिरी मैसेज मिला, जिसमें उन्हें कहा गया कि ‘जवाब मिलने का इंतजार किया जा रहा है.’ और उसके बाद टीम ने उनसे कोई बात नहीं की गई. बिजोऊ ने बताया कि इस बीच उनसे दूसरे प्रोजेक्ट्स भी छूटते गए, लेकिन ‘जिगरा’ की टीम ने उन्हें शूट के लिए हरी झंडी दिखाई ही नहीं.

बिजोऊ ने आगे बताया, ‘मैं समझता हूं कि बड़े प्रोडक्शन हाउस किस तरह काम करते हैं. डायरेक्टर भी बहुत टैलेंटेड हैं इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन जिस तरह उन्होंने ये पूरी सिचुएशन हैंडल की वो बहुत ज्यादा अनप्रोफेशनल था. मेरे जैसे नॉर्थ-ईस्ट से आने वाले एक्टर्स के लिए ये रिजेक्शन जैसा था और ऑलमोस्ट भेदभाव महसूस करवाने जैसा. मेरा वक्त खराब हुआ और मुझसे दूसरे मौके भी छूट गए क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि उनके बोलते ही मैं शूट के लिए रेडी रहूं.’

बिजोऊ ने फिर से इस बात पर जोर दिया कि उन्हें ‘जिगरा’ की कहानी को लेकर चल रहे विवाद में या किसी एजेंडे में कोई दिलचस्पी नहीं है. वो बस ये बताना चाहते हैं कि नॉर्थ-ईस्ट के एक्टर्स के साथ बड़े प्रोडक्शन हाउस किस तरह बर्ताव करते हैं.’

अपना स्टेटमेंट खत्म करते हुए बिजोऊ ने उम्मीद जताई कि इससे लोगों को उनके साथ हुए बर्ताव के बारे में ये पता चलेगा. बता दें, आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ को पहले दिन ही थिएटर्स में बहुत ठंडा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत की.

Advertisements