Vayam Bharat

तबीयत बिगड़ने पर मणिपुर के IRB जवान की मौत, 5वें चरण के मतदान के लिए ललितपुर में लगी थी ड्यूटी

यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए 21 जिलों में आज वोटिंग हो रही है. जिसमें जिला ललितपुर में झांसी ललितपुर सीट के लिए मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए यहां दूसरे राज्यों के भी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. रविवार की रात मणिपुर के एक जवान की तबीयत बिगड़ गई. उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. हालत गंभीर होने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहां ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है. यहां 21 लाख से अधिक वोटर हैं. रविवार को झांसी के भोजला मंडी से मतदान पार्टियों की रवानगी हुई. इसके बाद शाम तक कर्मी अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच गए. इसी कड़ी में दूसरे राज्यों से आए सुरक्षा जवानों ने भी ड्यूटी संभाल ली. मणिपुर का IRB (इंडिया रिजर्व बटालियन) जवान होजामंग (54) भी ड्यूटी पर तैनात थे.

उनकी तैनाती ग्राम मिर्चवारा के बूथ पर थी. इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में जवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी मोहम्मद मुश्ताक के अनुसार जवान शुगर का मरीज था. बीपी भी कम हो गया था.

वहीं रविवार की शाम तालबेहट के प्राथमिक विद्यालय गनेशपुरा खांदी में भी एक मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ गई. लखन लाल (51) को तत्काल सीएचसी तालबेहट ले जाया गया. यहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. SDM निशांत तिवारी ने CHC पहुंचकर कर्मी का हालचाल लिया.

Advertisements