रीवा: जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी और महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. विधानसभा क्षेत्र में अपनी कर्मठता और सक्रियता के लिए पहचाने जाने वाले मंडल अध्यक्ष मनीष चंद्र शुक्ला उर्फ ‘सिद्धू’ को पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण पदोन्नति देते हुए रीवा जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
देर शाम हुई घोषणा ने बढ़ाया उत्साह
यह घोषणा बुधवार की देर शाम को की गई, जिसके बाद सेमरिया विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे रीवा जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है. मनीष शुक्ला की यह नियुक्ति उनके दशकों के समर्पण और अथक परिश्रम का प्रतिफल मानी जा रही है.
जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़
मनीष चंद्र शुक्ला ‘सिद्धू’ का नाम सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा बूथ स्तर से शुरू की और अपनी नेतृत्व क्षमता, लोगों से सीधे जुड़ाव और संगठन के प्रति अटूट निष्ठा के बल पर जल्द ही मंडल अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद तक पहुँचे. मंडल अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल में, पार्टी की गतिविधियाँ न केवल तेज हुईं, बल्कि संगठन की जमीनी पकड़ भी काफी मजबूत हुई.
कुशल संगठक और सर्वसुलभ चेहरा
उन्हें एक कुशल संगठक और सर्वसुलभ नेता के रूप में जाना जाता है. वे हमेशा पार्टी के सिद्धांतों और जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय रहे हैं. स्थानीय कार्यकर्ताओं का मानना है कि मनीष शुक्ला के जिला उपाध्यक्ष बनने से पार्टी को विंध्य क्षेत्र, विशेषकर रीवा जिले में और अधिक मजबूती मिलेगी. उनका अनुभव और जमीनी जनाधार संगठन को आगामी चुनावों और संगठनात्मक कार्यों में नई दिशा प्रदान करेगा.
वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई
इस नियुक्ति पर, जिले के सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों ने मनीष चंद्र शुक्ला ‘सिद्धू’ को हार्दिक बधाई दी है. सभी ने विश्वास व्यक्त किया है कि वे जिला उपाध्यक्ष के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे और पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.