पटना: मनीष कश्यप को डॉक्टरों ने ऐसे पीटा कि अस्पताल में होना पड़ा भर्ती… फोटो आई सामने, बोले – प्रार्थना करें

सोशल मीडिया पर अपने तीखे तेवर के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर यूट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उनकी इतनी पिटाई हुई है कि चोटों के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सोशल मीडिया पर खुद मनीष कश्यप की टीम ने अस्पताल के बेड पर लेटी हुई एक फोटो शेयर की है, जिसमें टीम ने लिखा कि मनीष कश्यप जी अस्पताल में भर्ती हैं. आप सभी उनके लिए भगवान से प्रार्थना कीजिए, शीघ्र स्वस्थ होकर वो आपके बीच लौटे.

Advertisement

यह घटनाक्रम सोमवार दोपहर का है जब मनीष कश्यप पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि वह किसी मरीज की पैरवी करने के लिए अस्पताल गए थे. वहां उनकी मुलाकात एक महिला जूनियर डॉक्टर से हुई, जिसके साथ बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते बहस इतनी तीखी हो गई कि अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मनीष कश्यप ने मौके पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिससे अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ में नाराजगी फैल गई.

तीन घंटे तक बंधक, फिर जमकर पिटाई

सूत्रों के मुताबिक, विवाद के बाद गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने मनीष कश्यप को एक कमरे में बंद कर दिया और वहां लगभग तीन घंटे तक उन्हें बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की. कहा जा रहा है कि मारपीट इतनी गंभीर थी कि मनीष कश्यप को अंदरूनी और बाहरी चोटें आईं. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और उन्हें वहीं अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. इस पूरे घटनाक्रम से मनीष कश्यप के समर्थक आक्रोशित हैं. सोशल मीडिया पर चल रही बहस में दो खेमे बन गए हैं. एक पक्ष डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है, वहीं दूसरा पक्ष मनीष कश्यप पर महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगा रहा है.

पुलिस ने दी जानकारी, FIR नहीं

मामले की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया. थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाई है. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. वहीं दूसरी ओर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि मनीष कश्यप ने महिला डॉक्टर के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया और उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया, जिसका जवाब उन्हें मिला. एक जूनियर डॉक्टर ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, हम दिन-रात मरीजों की सेवा करते हैं. किसी बाहरी व्यक्ति को ये हक नहीं कि वो हमारे साथ अभद्रता करे और वीडियो बना कर हमारी छवि को नुकसान पहुंचाए.

विवादों का पीछा

गौरतलब है कि मनीष कश्यप अपने तीखे वीडियो और बेबाकी के लिए चर्चित रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही, वे कई बार विवादों का हिस्सा भी रहे हैं. पहले भी उनके ऊपर सरकारी अधिकारियों से बहस, जबरन वीडियो बनाने, और अभद्र भाषा के आरोप लगते रहे हैं.

Advertisements