“पैर पर लिखा आखिरी पैगाम: देवर और सास की प्रताड़ना से टूटी मंजू, मऊगंज में नवविवाहिता की आत्महत्या ने खोली घरेलू हिंसा की चौंकाने वाली परतें”
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मऊगंज : जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से एक बेहद संवेदनशील और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है.यहां 27 वर्षीय नवविवाहिता मंजू साकेत ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, लेकिन उसने जो आखिरी पैगाम छोड़ा, उसने पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया.मंजू ने अपनी पीड़ा किसी कागज़ पर नहीं, बल्कि अपने ही पैर पर लिखकर दुनिया को अलविदा कहा.
इस दिल दहला देने वाले मामले की जांच जब पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी की निगरानी में की गई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. मंजू ने अपनी मौत से पहले देवर अंशुल साकेत पर अश्लील हरकतें, लगातार मानसिक उत्पीड़न और धमकियों का आरोप लगाया था.इसके साथ ही उसने अपनी सास सरोजनी साकेत पर भी घरेलू हिंसा और मानसिक यातना देने की बात कही थी.
पुलिस ने मृतका के शरीर पर लिखे सुसाइड नोट को अहम सबूत मानते हुए देवर और सास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले में IPC की धारा 306 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.
मृतका के भाई ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि उसकी बहन लगातार प्रताड़ित हो रही थी, लेकिन सामाजिक दबाव और बदनामी के डर से वह चुप रही.अब सिर्फ न्याय ही उसकी आत्मा को शांति दे सकता है.
पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि यह मामला सिर्फ आत्महत्या का नहीं, बल्कि घरेलू हिंसा की एक गहरी साजिश है, जिसे उजागर किया गया है.