कोलकाता गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा पर कॉलेज के पूर्व जूनियर ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में जूनियर छात्र ने दावा किया कि मनोजीत मिश्रा और उसके साथियों ने उस पर और उसके दोस्त पर चाकू से हमला किया था और जान से मारने की धमकी दी थी.
पीड़ित ने अपनी पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया, क्योंकि उसे अपनी सुरक्षा का खतरा है. उसने बताया कि हमलावरों ने पहले उन्हें घेरा, फिर चाकू से हमला किया. उसका एक दोस्त अगवा कर लिया गया और बाद में खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला.
पीड़ित के अनुसार हमलावरों ने जाते-जाते धमकी दी कि अगर दोबारा मुंह खोला या किसी और ने कुछ कहा कि तो अगली बार जान से मार देंगे. पीड़ित ने बताया कि वह और उसका दोस्त पिछले 10 महीनों से कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं. वो आज भी गहरे डर और मानसिक सदमे में हैं.
पीड़ित ने कांपती हुई आवाज में कहा कि हर वक्त डर लगता है, बाहर निकलने की हिम्मत नहीं होती. इसी वजह से हम कॉलेज वापस नहीं जा सके हैं.
एक और छात्रा ने लगाए थे सनसनीखेज आरोप
इससे पहले मनोजीत मिश्रा पर एक और छात्रा ने सनसनीखेज आरोप लगाए थे. छात्रा ने दावा किया था कि कॉलेज ट्रिप के दौरान मनोजीत मिश्रा ने उसके साथ छेड़खानी की थी. विरोध पर करने उसने उसके साथ मारपीट और बदसलूकी करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़ित छात्रा ने बताया कि वो दो साल पहले कॉलेज ट्रिप पर गई थी. उस समय मनोजीत मिश्रा भी उनके साथ गया हुआ था. वहां उसने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने जब उसकी हरकतों का विरोध किया, तो उसने उसके मारपीट करते हुए धमकाया कि वो उसके माता-पिता और बहन को जान से मार देगा. उसने पीड़िता को चुप रहने की चेतावनी दी.
छात्राओं में था मनोजीत का खौफ
छात्रा ने यह भी बताया कि कॉलेज में मनोजीत मिश्रा का इतना खौफ था कि छात्राएं उसे देखकर रास्ता बदल लेती थीं. वह खुलेआम धमकियां देता था. उसका नेटवर्क इतना मजबूत था कि कोई उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर पाता था. पीड़िता के अनुसार, वो पहले भी उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने गई थी, लेकिन उसके मामले को दबा दिया गया.
गैंगरेप का मुख्य आरोपी है मनोजीत
बता दें कि कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली 24 वर्षीय स्टूडेंट ने तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. इसमें मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा (उम्र-31 साल), फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट ज़ैब अहमद (उम्र- 19 साल) और प्रमित मुखर्जी (उम्र- 20 साल) शामिल हैं. पीड़िता ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि मनोजीत मिश्रा ने उस पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन उसने मना कर दिया क्योंकि वह पहले से ही एक रिश्ते में थी. इसके बाद मनोजीत ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.