Vayam Bharat

4 साल बाद परिवार से मिलने भारत आ रही थी मनप्रीत, फ्लाइट में अचानक हुई मौत

भारतीय मूल की एक महिला की क्वांटास की मेलबर्न-दिल्ली फ्लाइट (Melbourne Delhi Qantas)में मौत हो गई. उसकी उम्र महज 24 साल की थी. बताया जा रहा है कि महिला साल में पहली बार अपने परिवार से मिलने भारत आ रही थी. लेकिन इससे पहले कि वह परिजनों से मिल पाती उससे पहले की दुनिया से चली गई. अचानक हुई इस मौत से फ्लाइट में हड़कंप मच गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक महिला का नाम मनप्रीत कौर था. जो 20 जून को दिल्ली आने के लिए क्वांटास की फ्लाइट में सवार हुई थी. मृतक महिला की दोस्त गुरप्रीत ग्रेवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही मनप्रीत की तबीयत बिगड़ गई थी वह खुद को अस्वस्थ महसूस कर रही थी. किसी तरह वह एयरपोर्ट पहुंच गई. फ्लाइट में बैठने के दौरान वह सीट बेल्ट लगाने की कोशिश कर रही थी उसी दौरान अचानक से फर्श पर गिर गई और उसकी मौत हो गई.

फ्लाइट टेक होने से पहले हुई मौत

इस हादसे से फ्लाइट में बैठे लोगों भी स्तब्ध रह गए. दोस्त गुरप्रीत ने बताया कि मनप्रीत जब वह विमान में चढ़ी. तब उसे सीट बेल्ट लगाने में परेशानी आ रही थी. फ्लाइट टेक होने से ठीक पहले ही पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कैबिन क्रू द्वारा आपातकालीन सहायता प्रदान की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

शेफ बनना चाहती थी मनप्रीत

मनप्रीत की रूममेट कुलदीप ने बताया कि मनप्रीत का सपना शेफ बनने का था. वह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थी. इसके साथ ही उसने ऑस्ट्रेलिया पोस्ट में काम किया था. रूममेट ने बताया कि मनप्रीत काफी मिलनसार, ईमानदार और दयालु लड़की थी. उसे घूमने फिरने का काफी शौक था.

4 साल बाद परिवार से मिलने आ रही थी भारत

2020 में मनप्रीत ऑस्ट्रेलिया गई थी और चार साल बाद परिवार से मिलने भारत लौट रही थी लेकिन उससे पहले ही पर दुनिया से चली गई. वहीं इस घटना से उसके परिवार में मातम छा गया है. बेटी से मिलने की आस लिए मां-बाप उसकी मौत से सदमे में हैं. मनप्रीत के दोस्त ग्रेवाल ने उसके परिवार के लिए पैसे जुटाने के लिए एक GoFundMe लॉन्च किया है. अब तक इसके जरिए 31,347 डॉलर जुटाए गए हैं.

Advertisements