पेरिस ओलंपिक में 27 जुलाई का दिन खाली गया. भारत के पदकों का खाता नहीं खुल सका. लेकिन, 28 जुलाई को उम्मीद है कि भारत एक नहीं बल्कि दो मेडल जीत सकता है. खास बात ये है कि ये दोनों मेडल गोल्ड भी हो सकते हैं.
मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने देश को पहला मेडल दिला दिया है. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार निशाना लगाया और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया.
10 मीटर एयर राइफल में संदीप का निराशाजनक प्रदर्शन
10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में दो सीरीज खत्म होने के बाद अर्जुन बबूता 7वें स्थान पर हैं, जबकि संदीप सिंह 39वें स्थान पर हैं.
श्रीजा अकुला ने क्रिस्टीना कालबर्ग को हराया
टेबल टेनिस के वूमेन्स सिंगल्स में भारत की श्रीजा अकुला ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग को 4-0 से हरा दिया है. इस जीत के बदौलत श्रीजा ने राउंड 32 में जगह बना ली.