गुजरात: भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, जामनगर सीट से पूनम माडम को दूसरी बार दिया टिकट

गुजरात के जामनगर में शुक्रवार को सांसद पूनम माडम की मौजूदगी में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा ने माडम को जामनगर से दोबारा उम्मीदवार बनाया है और उनका मुकाबला कांग्रेस के जामनगर जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य जेपी मारविया से हैं.

इस मौके पर सांसद पूनम माडम ने कहा कि अधिक से अधिक लोग अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नजरिये पर भरोसा कर रहे हैं और इस कारण वे हमारे साथ जुड़ गए हैं. मैं हमारे प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने के वादे को साकार करने के लिए सभी का स्वागत करती हूं. उन्होंने कहा कि जामनगर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से 400 से अधिक समर्थकों के साथ 22 नेता भाजपा में शामिल हुए.

इनमें जमजोधपुर नगर पालिका के कॉर्पोरेटर, जिला व तालुका पंचायतों के पूर्व व वर्तमान सदस्य, कई पूर्व और मौजूदा सरपंच समेत अन्य शामिल हैं. यह निर्णय न केवल क्षेत्र में भाजपा की शक्ति बढ़ाएगा बल्कि जामनगर के लोगों के कल्याण के लिए सहयोग की भावना को भी बढ़ाएगा.

Advertisements
Advertisement