जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर वार्डों में लगाई जा रही है, जहां अपनी-अपनी समस्याएं लेकर लोगों की भीड़ लग रही है. इस दौरान राशनकार्ड में त्रुटियां, नवीनीकरण, वृद्धा, विधवा पेंशन से लेकर जलापूर्ति में लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों व गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे का उठाव नहीं, टूटी-फूटी नालियों की मरमत, सड़कों पर गड्ढे, स्ट्रीट लाइट्स जैसी समस्याओं का अंबार लग रहा।
कलेक्टर गौरव सिंह के अनुसार लोगों की समस्याओं का तुरंत निराकरण कराया जा रहा है. पहले दिन गौरव और निकिता का आय प्रमाण-पत्र बन गया और राशन कार्ड की त्रुटि सुधरने पर किशोर को नि:शुल्क चावल भी मिला. शिविर में राशन की त्रुटियां, आधार कार्ड, पेंशन की समस्याओं का भी निराकरण कराया. रविवार को 198 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान 193 समस्याओं का निराकरण हुआ, जिसमें से 20 से ज्यादा लोगों का आधार कार्ड और 16 लोगों को आयुष्मान कार्ड मिला.
सचिव बसवराजु ने लिया जायजा
नगरीय प्रशासन सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने शिविर में जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट का कॉल सेंटर सहित तक्षशिला लाइब्रेरी सहित कई जगहों पर पहुंचे. संचालक कुंदन कुमार, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने वार्ड 27 की शिविर में प्रत्येक विभागों के स्टॉल में पहुंचकर जानकारी ली. हेल्थ चेकअप कराने आए मरीजों से चर्चा करते हुए राशन कार्ड जल्द वितरण करने के निर्देश दिए.