Vayam Bharat

sikandar teaser: ‘बहुत लोग पीछे पडे़ हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है’, सलमान खान का दमदार एक्शन, छा गया ‘सिकंदर’

फाइनली…. सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो चुका है. 27 दिसंबर को आने वाला ये टीजर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से पोस्टपोन किया गया था. अब डेढ़ दिन के इंतजार के बाद फैंस को उनके ‘सिकंदर’ की पहली झलक देखने को मिली है. यकीन मानें, जैसा कि मेकर्स ने वादा किया था इंतजार का फल मीठा होगा, बिल्कुल वैसा ही हुआ है. ये टीजर दबंग खान के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है.

Advertisement

कैसा है टीजर?

सिकंदर का टीजर सलमान खान के स्वैग से भरपूर है. एक्शन में सलमान का जोश हाई दिखा. दबंग खान के फैंस के बीच ये टीजर छाया हुआ है. फैंस का कहना है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट होने वाली है. टीजर की शुरुआत सलमान के धमाकेदार एक्शन से होती है. वो दुश्मनों से घिरे हुए हैं.

सलमान कहते हैं- ”सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पडे़ हैं. बस मेरे मुड़ने की देर है.” इतना बोलने के बाद सलमान दुश्मनों पर वार करने लगते हैं. एक्टर के ताबड़तोड़ एक्शन और दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक ने समां बांध दिया है. टीजर में सलमान के अलावा किसी और स्टार की झलक नहीं दिखी है. रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक और उनकी सलमान संग केमिस्ट्री को मेकर्स ने अभी सरप्राइज ही रखा है. 1 मिनट 41 सेकंड के टीजर में सलमान ही सलमान छाए हुए दिखे.

रश्मिका संग बनी सलमान की जोड़ी

 

डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास के निर्देशन में बनी सिकंदर ईद 2025 में रिलीज होगी. इसे साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर नजर आएंगे. सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला एक दशक बाद बिग बजट फिल्म के लिए साथ आए हैं. रश्मिका संग सलमान की फ्रेश पेयरिंग कमाल लगने वाली है. एक्ट्रेस की रणबीर कपूर, विजय देवरकोंडा, अल्लू अर्जुन संग जोड़ी ने धमाल मचाया है. फिलहाल तो रश्मिका फिल्म पुष्पा 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं.

सलमान की सिनेमाघरों में पिछली रिलीज टाइगर 3 थी. जो कि 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वंडर नहीं कर पाई थी. इससे पहले आई उनकी मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’, अंतिम, राधे ने फैंस को निराश ही किया है. देखना होगा 2025 में सलमान फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर फिर से रूल कर पाएंगे या नहीं.

Advertisements