Left Banner
Right Banner

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा; निर्माणाधीन प्लांट की चिमनी गिरने से कई मजदूर दबे, 8 की मौत की खबर, मुख्यमंत्री साय जताया दुख

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ गांव में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा हो गया. लोहे की पाइप निर्माण के लिए तैयार हो रही फैक्ट्री की चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 8-9 लोगों की मौत होने की आशंका है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों से भी राहत और बचाव दल बुलाए गए हैं.

बताया जा रहा है कि प्लांट निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी, जिससे यह हादसा हुआ. फिलहाल, घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

वही इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ट्वीट सामने आया है उन्होंने लिखा है कि “मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसकी सतत निगरानी भी की जा रही है।ईश्वर से मलबे में दबे मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। विष्णु देव साय मुख्यमंत्री , छत्तीसगढ़ शासन”

 

Advertisements
Advertisement