Vayam Bharat

बीजापुर में माओवादियों की नापाक साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 5 किलो का आईईडी किया निष्क्रिय

Bijapur News: नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाए गए 05 किग्रा के आईईडी को बरामद किया और सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया.

Advertisement

यह घटना 14 जनवरी 2025 को हुई, जब सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन की टीम ने मुतवेंडी मार्ग से 20 मीटर की दूरी पर माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को बरामद किया. आईईडी प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था, जिसका उद्देश्य पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाना था.

हो सकती थी बड़ी घटना 

आईईडी विस्फोट से बड़े स्तर पर जान माल का नुकसान हो सकता था. लेकिन सुरक्षा बलों की सूझबूझ और सतर्कता के कारण यह प्रयास विफल हो गया. यह घटना माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

आईईडी नक्सलियों का बड़ा हथियार

बता दें कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर में पुलिस लगातार आईईडी बरामद कर रही है. आईईडी धमाके के जरिए माओवादी सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं. वहीं कई बार आम नागरिक भी इसकी चपेट में आ जाते हैं. हाल ही में नक्सलियों ने बीजापुर में एक आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था, जिसमें एक ड्राइवर और 9 जवानों की मौत हो

गई थी.

 

Advertisements