न्यूजीलैंड की संसद में गुरुवार को एक बिल पर जमकर बवाल हुआ. इस बवाल की तस्वीरें दुनियाभर में जमकर वायरल हो रही हैं. लेकिन देश की संसद में हुए इस हंगामे से एक बार फिर वहां की युवा सांसद हाना रावाहिती सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है देश के पारंपरिक माओरी हाका डांस की.
दरअसल, न्यूजीलैंड की संसद में एक बिल पेश किया गया. यह बिल ब्रिटेन और माओरी के बीच 184 साल पुरानी एक संधि से जुड़ा हुआ था, जिसका विरोध करते हुए माओरी समुदाय के सांसदों ने संसद में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसका विरोध करते हुए हाना ने बिल की कॉपी भी फाड़ दी. सांसदों का माओरी हाका डांस कर बेहद अनूठे तरह से प्रोटेस्ट करने का यह तरीका अब सुर्खियां बटोर रहा है. इस बीच हंगामे के दौरान सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
संसद में किस बिल पर हुआ विवाद?
New Zealand MPs shook the Parliament with a Powerful Haka! 🪧
New Zealand's Youngest MP #HanaRawhiti , leads a Powerful Haka Protest in Parliament, Tearing up the Treaty Principles Bill.
Could this spark a turning point for Indigenous rights? 🤔#NewZealand #HanaRawhiti… pic.twitter.com/jRlzlZgDTm— The Herd (@TheHerd_z) November 15, 2024
ब्रिटेन और माओरी समुदाय के 500 से अधिक प्रमुखों के बीच 1840 में एक संधि हुई थी. यह संधि माओरी समुदाय के अधिकारों से जुड़ी हुई थी. लेकिन सरकार ने पिछले हफ्ते संसद में एक बिल पेश किया था, जिसमें वेतांगी संधि में कुछ बदलावों की बात कही गई थी. लेकिन माओरी इसका विरोध कर रहे हैं. देश की सेंटर-राइट गठबंधन सरकार में एक्ट न्यूजीलैंड पार्टी भी शामिल है.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी हाना रावाहिती ने संसद में माओरी हाका डांस कर अपना मुद्दा उठाया था. बता दें कि हाका एक युद्धगीत है, जिसे पूरी ताकत और पारंपरिक भाव-भंगिमाओं के साथ किया जाता है.
कौन हैं हाना राविती?
22 साल की हाना बीते कई दशकों में न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की सांसद हैं. वह एओटेरोआ में 1853 के बाद से सबसे कम उम्र में सांसद बनीं. उन्होंने संसद तक पहुंचने के लिए सबसे लंबे समय तक सांसद रहने वाली महिला सांसद नानिया महुता को हराया था.