मराठा मित्र मंडल रायपुर के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं नवीन पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन आशीर्वाद भवन, रायपुर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मराठा समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राघोबा महाडिक जी का प्रथम रायपुर आगमन हुआ, जिनका स्वागत ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी एवं पगड़ी-शॉल पहनाकर बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया।
मराठा मित्र मंडल रायपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लोकेश पवार ने अपनी कार्यकारिणी का परिचय देते हुए, प्रदेश अध्यक्ष जी के करकमलों से छत्रपति शेला पहनाकर पदाधिकारियों को सम्मानित किया और शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों ने समाज की प्रगति, संगठन की मजबूती एवं अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राघोबा महाडिक एवं कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश गायकवाड़ ने प्रदेश की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की और समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से आए जिला अध्यक्ष एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह की गरिमा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अरुण घाटगे, राजेश महाडिक, सुरेंद्र डुकरे, गणेश राव पवार, विनोद रणसिंह, सुधाकर बिबे, महेंद्र जाधव सहित अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति से और भी बढ़ी।
इस आयोजन में मराठा समाज रायपुर के अध्यक्ष लोकेश पवार,महिला अध्यक्षा अनिता लोंढे, युवा अध्यक्ष नीरज इंग्ले, गुणवंत घाटगे,संरक्षक नागराजू कापसे,महासचिव विनोद मांढरे,सचिव शरद फरताड़े, उपाध्यक्ष सुमीत ढिगे, हेमराव सिरगिरे, कमलाकर भोंसले, सुषमा महाडिक, राहुल डुकरे, प्रभात डुकरे मनीष भोसले, गणेशा जाधव पाटिल, अतुल चौहान,देवेंद्र पवार,शिवनाथ महाडिक, गणेश जाधव, दीपक इंग्ले जे एन कदम,संतोष महाडिक,शिशिर सुरोषे,साधना कोरे,अभिषेक इंदुरकर, रविकांत शिंदे,आशीष महाडिक, संजू राव,हर्ष चौहान, नीरजा भोसले,प्रीति वाकडे, सोनाली पवार,हर्षा बाबर अखिल पवार अभिजीत जाचक, रितिक राव,निधि डुकरे, डिम्पल भोंसले, विशाखा भोंसले, लीशा ढिगे, वंशिका सावके,साक्षी ढिगे, अनामिका सावके,ब्रवीन सालुंकेके साथ साथ अधिक संख्या में समाजजन उपस्थित थे
मराठा मित्र मंडल रायपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लोकेश पवार ने अपनी कार्यकारिणी का परिचय देते हुए, प्रदेश अध्यक्ष जी के करकमलों से छत्रपति शेला पहनाकर पदाधिकारियों को सम्मानित किया और शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों ने समाज की प्रगति, संगठन की मजबूती एवं अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राघोबा महाडिक एवं कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश गायकवाड़ ने प्रदेश की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की और समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से आए जिला अध्यक्ष एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह की गरिमा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अरुण घाटगे, राजेश महाडिक, सुरेंद्र डुकरे, गणेश राव पवार, विनोद रणसिंह, सुधाकर बिबे, महेंद्र जाधव सहित अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति से और भी बढ़ी।
इस आयोजन में मराठा समाज रायपुर के अध्यक्ष लोकेश पवार,महिला अध्यक्षा अनिता लोंढे, युवा अध्यक्ष नीरज इंग्ले, गुणवंत घाटगे,संरक्षक नागराजू कापसे,महासचिव विनोद मांढरे,सचिव शरद फरताड़े, उपाध्यक्ष सुमीत ढिगे, हेमराव सिरगिरे, कमलाकर भोंसले, सुषमा महाडिक, राहुल डुकरे, प्रभात डुकरे मनीष भोसले, गणेशा जाधव पाटिल, अतुल चौहान,देवेंद्र पवार,शिवनाथ महाडिक, गणेश जाधव, दीपक इंग्ले जे एन कदम,संतोष महाडिक,शिशिर सुरोषे,साधना कोरे,अभिषेक इंदुरकर, रविकांत शिंदे,आशीष महाडिक, संजू राव,हर्ष चौहान, नीरजा भोसले,प्रीति वाकडे, सोनाली पवार,हर्षा बाबर अखिल पवार अभिजीत जाचक, रितिक राव,निधि डुकरे, डिम्पल भोंसले, विशाखा भोंसले, लीशा ढिगे, वंशिका सावके,साक्षी ढिगे, अनामिका सावके,ब्रवीन सालुंकेके साथ साथ अधिक संख्या में समाजजन उपस्थित थे
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से मराठा समाज के कई प्रतिष्ठित बंधु उपस्थित रहे। राजिम से ललित महाडिक, विनायक राव ढिगे, आशीष शिंदे, संजू राव महाडिक, डिगेंद्र चौहान, इंद्रजीत महाडिक, राम महाडिक, नयन पालकर, शौर्य ढिगे, मीता महाडिक, सोनल महाडिक,हेमा ढ़िगे, शैलजा शिंदे और रोशनी शिंदे के साथ शैल चौहान ने भी इस समारोह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस प्रकार यह आयोजन समाज के सदस्यों के बीच एकता और सहभागिता का अद्भुत उदाहरण बना।