वाराणसी: बीएचयू सिंहद्वार पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आईआईटी बीएचयू गैंगरेप मामले में अपना विरोध दर्ज कराया हैं. यहां पहुंचे सपा लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी भी पीड़िता को न्याय नहीं मिला है, घटना से जुड़े आरोपी बाहर घूम रहे हैं. इस दौरान धरना- स्थल पर कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर भी लहराया, जिसमें लिखा था “यहां न दिखें भाजपाई… छात्राएं हैं घबराई!”
प्रदेश में जारी है एक-दूसरे पर जुबानी वार
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वाराणसी में उत्तर प्रदेश की राजनीति में पोस्टर- वार की एक नई घटना देखी जा रही, समाजवादी पार्टी ने बैनर लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वार पर प्रदर्शन किया, जिसमें बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप के मामले में भाजपा आईटी सेल से संबंधित आरोपियों की ओर इशारा करते हुए तंज किया गया. और एक पोस्टर में लिखा, “यहां न दिखें भाजपाई… छात्राएं हैं घबराई!”
सीएम योगी के बयान पर किया पलटवार यह पोस्टर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई’ पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि बाबा को इस तरह के बयान देने से पहले अपनी आंखों की जांच करा लेनी चाहिए.
संदीप ने कहा गैंगरेप करने के बाद बीजेपी आईटी सेल के पदाधिकारियों को मध्य प्रदेश में बीजेपी का प्रचार करने के लिए भेज दिया गया था, और वहां ये ‘मोदी की गारंटी’ को घर-घर बांट रहे थे, इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर हमला बोला है.
बीजेपी पर उठाया सवाल
सपा नेता पूजा यादव ने कहा कि सब जानते हैं कि गैंगरेप करने वाले बीजेपी आईटी सेल के ये पदाधिकारी अपनी पार्टी में बड़ा कद रखते हैं, इनकी तस्वीरें मोदी-योगी, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी और बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मौजूद हैं. ये पूरी घटना नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कथित ‘महिला सुरक्षा’ के ढोंग का पर्दाफाश करती है.