Mark Zuckerberg ने 28 साल के इस शख्स के लिए खर्च किए 1,22,913 करोड़ रुपये, वजह जान कर होंगे हैरान

Alexandr Wang, 28 साल के वो शख्स हैं, जो अब Facebook की पेरेंट कंपनी Meta के द्वारा तैयार की गई न्यू Super Intelligence यूनिट की कमान संभालेंगे. इस न्यू यूनिट की मदद से कंपनी AI इंडस्ट्री में सबसे आगे निकलना चाहती है. Meta CEO मार्क जकरबर्ग ने इस यूनिट के लिए टेक इंडस्ट्री के दिग्गज लोंगो को मोटी रकम देकर शामिल किया है.

Advertisement

Alexandr Wang के बारे में आपको बता देते हैं कि वह साल 2021 में यानी बस 24 साल की उम्र में ही सबसे कम उम्र के सेल्फ मेड बिलिनियर बन चुके हैं. आइए उनके बारे में और Meta डील के बारे में जानते हैं.

Meta CEO Mark Zuckerberg ने Super Intelligence यूनिट के लिए AI इंडस्ट्री के माने-माने लोगों को शामिल किया है. इस यूनिट के लिए वे Apple के पूर्व कर्मचारी Ruoming Pang को 200 मिलियन US Dollar (करीब 1600 करोड़ रुपये) तक का पैकेज दे चुके हैं.

Super Intelligence यूनिट के चीफ बनेंगे Alexandr Wang

दोबारा Alexandr Wang पर लौटते हैं और बताते हैं कि वे अब Meta की Super Intelligence यूनिट के चीफ होंगे. Meta ने हाल ही में एक डील की है, जिसके बाद Meta अब Scale AI में 14.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये) की इनवेस्टमेंट करेगी. साथ ही इस डील में 49 परसेंट तक का स्टेक हासिल कर लेगी.

इस डील के तहत Alexandr Wang, Meta में शामिल होंगे. साथ ही न्यू Super Intelligence यूनिट की कमान संभालेंगे. Meta की तरफ से इस पार्टनरशिप की कंफर्मेशन भी दी जा चुकी है.

Meta की दूसरी सबसे बड़ी डील 

Scale AI के साथ की गई Meta की पार्टनरशिप, उसकी दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले कंपनी ने 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम देकर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को साल 2014 में एक्वायर किया था.

साल 2016 में शुरू हुआ था Scale AI

Scale AI की शुरुआत साल 2016 में की गई थी. इस कंपनी का काम बड़े स्तर पर जरूरी डेटा प्रोवाइड कराना है. इस डेटा का इस्तेमाल करके एडवांस्ड AI सिस्टम को ट्रेन किया जाता है. साल 2024 तक इस कंपनी की वैल्यू करीब 14 मिलियन अमेरिकी डॉलर सामने आई थी.

Alexandr Wang कौन हैं? 

Alexandr Wang का जन्म 1997 में न्यू मैक्सिको में हुआ था. उनके माता-पिता चीन से आए थे. वे दोनों ही फिजिसिस्ट थे और अमेरिका एयर फोर्स के लिए काम करते थे.

Alexandr Wang ने मात-पिता की थी तारीफ

Wang  ने साल 2022 TED Talk के दौरान एक बात कही थी कि उनके माता-पिता Los Alamos के ब्रिलियेंट साइंटिस्ट थे. Los Alamos, असल में न्यू मैक्सिको का एक शहर और नेशनल लैब भी है. उन्होंने आगे बताया कि मैथ्स सब्जेक्ट में वे काफी होशियार रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 6वीं क्लास के दौरान नेशनल मैथ और कोडिंग कॉम्प्टीशन में शानदार प्रदर्शन किया था.

MIT की पढ़ाई बीच में ही छोड़ी 

Alexandr Wang ने अमेरिका स्थित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में दाखिला लिया और फिर बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने Scale AI की शुरुआत की और आज वह इस मुकाम पर पहुंच गए हैं. अब वह AI इंडस्ट्री के दिग्गज लोगों की कमान संभालेंगे.

Advertisements