Gold Rate Today: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल रही है. मार्केट का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स करीब 150 अंक लुढ़क कर 77,446.97 पर कारोबार कर रहा है, जिसका असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. गोल्ड के दाम में आज यानी 28 मार्च को तेजी आई है. 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 89,850 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 82,360 रुपये है. आइए आपको बताते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें आज क्या हैं.
गुड रिटर्न्स के डेटा के मुताबित, देश में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. आइए हम आपको बताते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में आज आप कितने रुपये में सोना खरीद सकते हैं.
दिल्ली मुंबई में सोने के भाव
देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. गोल्ड के दाम 90 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं. राजधानी में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 90,000 रुपये हो गई है. वहीं, 10 ग्राम 22 कैरट गोल्ड 82,510 रुपये में मिल रहा है.
मुंबई में भी सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरट गोल्ड 89,850 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, 22 कैरट गोल्ड ₹82,360 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
MCX पर गोल्ड के भाव
जहां गुड रिटर्न्स पर गोल्ड के दामों में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर वायदा बाजार पर गोल्ड की कीमतों में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है. 4 अप्रैल को एक्सपायर होने वाला गोल्ड 473.00 रुपये की तेजी के साथ 88857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसी के साथ 5 जून 2025 को एक्सपायर होने वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 415 रुपये की तेजी के साथ 89720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.