मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खोंगापनी स्थित बालक छात्रावास में रह रहे कक्षा दूसरी के बच्चे से मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि छात्रावास में बच्चों के साथ मारपीट की जा रही है।
मामला खोंगापनी थाना क्षेत्र का है। रविवार 27 जुलाई को जब परिजन बच्चे से मिलने गए तो बच्चे की मां ने नहलाने के लिए अमित प्रजापति का कपड़ा खोला तो बच्चे के शरीर पर मारपीट के जख्म दिखे। पूछने पर बच्चा काफी डरा सहमा कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था।
काफी पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि छात्रावास के बड़े लड़कों ने कहा है कि अगर किसी को बताया तो और ज्यादा मारपीट की जाएगी। इसके बाद बच्चे के माता-पिता ने तुरंत इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस से करने की सलाह दी।
जांच में जुटी पुलिस
अमित के परिजनों के शिकायत पर खोंगापनी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल अमित को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है। अमित के पिता ने बताया कि इस मामले में छात्रावास के अधीक्षक की बड़ी लापरवाही है।
मेरे बेटे के साथ उससे उम्र में दोगुने बड़े तीन लड़के लगातार मारपीट कर रहे थे और इसकी जानकारी छात्रावास के अधीक्षक को न होना बहुत बड़ी लापरवाही है। हम ऐसे लापरवाह अधीक्षक के साथ अपने बच्चे को नहीं छोड़ सकता।