करौली: ग्राम पंचायत मोरड़ा में मंगलवार को झोलाछाप चिकित्सक की शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. देवी सहाय मीणा, नायब तहसीलदार मुकुट सिंह गुर्जर और पुलिस बल के साथ में गांव पहुंचे. शिकायत के अनुसार, ‘शर्मा क्लिनिक’ में अवैध रूप से चिकत्सा कार्य किया जा रहा था.
टीम मौके पर पहुंची तो क्लिनिक बंद मिला, जिसके कारण तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. डॉ. देवी सहाय मीणा ने बताया कि शर्मा क्लिनिक को लेकर पूर्व में भी शिकायत उन्हें मिल रही थी. इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंतीलाल मीणा करौली के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है.
टीम गांव जहां नगर मोरड़ा पहुंची लेकिन झोलाछाप की दुकान बंद होने का कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसकी उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है डॉ. मीणा ने बताया कि झोलाछापों के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
गौरतलब है कि गांव जहां नगर मोरड़ा में अवैध रूप से कई झोलाछाप चिकित्सकों की दुकाने संचालित हो रही हैं. ये लोग बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता के मरीजों से मोती रकम वसूल कर न केवल ठगी कर रहे है, बल्कि उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. यही स्थिति टोडाभीम ब्लॉक क्षेत्र में भी देखने को मिल रही है जहां सैकड़ों झोलाछापों की दुकानें खुलेआम संचालित हो रही हैं.