Left Banner
Right Banner

अक्षय तृतीया पर विवाह उत्सव: धार में 2100, शाजापुर में 1247 शादियां; ग्वालियर में धूप से बचने छाता लेकर निकले दूल्हे

मध्यप्रदेश में अक्षय तृतीया पर शाजापुर में कालापीपल में 1247 जोड़ों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी की। सीएम डॉ. मोहन यादव और पंडित प्रदीप मिश्रा नवदंपतियों को आशीर्वाद देने यहां पहुंचे।

छिंदवाड़ा में 928 जोड़ों ने सात फेरे लिए। ग्वालियर में भीषण गर्मी के बीच दूल्हे छाता लगाकर पहुंचे। यहां 40 डिग्री तापमान रहा। ग्वालियर में चार समारोह में 172 शादियां हुई। वहीं धार में जिला स्तरीय कार्यक्रम में 2100 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। दिव्यांग जोड़े भी व्हीलचेयर पर बैठकर शामिल हुए। भोपाल में 151 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। उपहार में उन्हें श्रीमद्भागवत दी गई।

इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव उज्जैन के दाऊदखेड़ी में आयोजित समारोह में पहुंचे थे। यहां उन्होंने 70 नवदंपतियों को आशीर्वाद देकर उपहार भी बांटे। रतलाम में भी अलग-अलग जगह सामूहिक विवाह सम्मेलन हुए। बैंड-बाजों को साथ बारात निकाली गई। इसके बाद शादी की रस्में निभाई गई।

 

Advertisements
Advertisement