बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी बयानबाजी के कारण खूब रस्साकशी देखने को मिल रही है. पहले महागठबंधन की वोटर यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और बयान सामने आया है. इस बार ये बयान लालू यादव की बेटी की तरफ से सामने आया है. बिहार सीएम फेस के सवाल पर कहा कि अभी शादी की बात ही नहीं चल रही है, सुहागरात किसके साथ मनाया जाएगा ये कैसे पता चलेगा?
बिहार में इस समय वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में महागठबंधन के सभी नेता शामिल हैं. इसी को लेकर एनडीए की तरफ से सवाल किए जा रहे थे कि महागठबंधन का बिहार में सीएम फेस कौन होगा? इसके जवाब में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का बेतुका बयान सामने आया है.
रोहिणी आचार्य ने कहा कि अभी मतलब इस समय शादी की बात ही नहीं चल रही है. ऐसे में कैसे बता दिया जाए कि सुहागरात किसके साथ मनाया जाएगा. समय आएगा सब बात पता चल जाएगी.
तेजस्वी ने खुद को बताया था सीएम फेस
बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय से खुद को महागठबंधन का सीएम फेस बता रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि इसको लेकर राहुल गांधी ने भी सहमति जाहिर कर दी है. यही कारण है कि बीते दिनों तेजस्वी यादव और पप्पू यादव की पुरानी अदावत को खत्म कराया गया. हालांकि तेजस्वी के इस बयान ने कहीं न कहीं कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं.
बिहार में सियासी पारा हाई
बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी पारा हाई है. तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगा रही है. वहीं बीजेपी की तरफ से महागठंधन की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सवाल किए जा रहे हैं.
बीते दिन पटना में पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. हालात ये बने की कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के सिर फूट गए. हालांकि बाद में पुलिस ने पूरा मामला शांत करा दिया.