लव इज़ ब्लाइंड…ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. लेकिन इतना भी क्या अंधा कि कोई खुद से दोगुने उम्र के शख्स को दिल दे बैठे. 31 वर्षीय डेबोरा पेइक्सोटो के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब 61 साल के एंडरसन पेइक्सोटो को देखकर वह पहली ही नजर में उन पर दिल हार बैठीं. इसके बाद शादी भी कर ली. लेकिन सात साल बाद कपल की लाइफ में तब ट्विस्ट आ गया, जब डेबोरो को 28 साल की एक लड़की से प्यार हो गया. दिलचस्प बात तो ये है कि तीनों एक-दूसरे से शादी भी कर चुके हैं और एक ही छत के नीचे साथ रह रहे हैं.
डेबोरा ने बताया कि जब वह पहली बार एंडरसन से मिली थीं, तब उनके बीच 30 साल का एज गैप था. कपल का रिश्ता शुरुआत में सामान्य था, लेकिन फिर लुइजा मार्काटो के आने से उनकी लाइफ में एक नया मोड़ आया. डेबोरा ने कहा, यह कहानी आपको भले ही फिल्मी लगे, पर यही सच्चाई है. मुझे शादी के 7 साल बाद लुइजा से प्यार हो गया. इसके बाद एंडरसन को उन्होंने ही लुइजा के एक ही छत के नीचे साथ रहने के लिए मनाया भी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के इस थ्रपल ने अब हनीमून भी प्लान किया है. डेबोरा ने कहा, प्यार को जाहिर करने का शादी सबसे सही तरीका है. हमें मालूम है कि इस फैसले से हमें आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अपने निर्णय से हम तीनों खुश हैं और यही मायने रखता है. इस अनोखी शादी में केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल थे.उन्होंने कहा, नए रिश्ते में रोमांच पाकर वह बहुत खुश हैं. हालांकि, इसके लिए थ्रपल ने कुछ नियम भी बनाए हैं. एग्रीमेंट के तहत एंडरसन को डेबोरा और लुइजा के प्रति समान स्नेह और समर्पण दिखाना होगा. वहीं, किसी भी ट्रिप पर जाने के दौरान अंतिम फैसला डेबोरा का ही होगा.
इसके अलावा उन्होंने फिजिकल रिलेशन को लेकर भी कई नियम बनाए हैं. अगर किसी को समस्या है, तो उसके लिए मंथली मीटिंग तक तय की गई है. वहीं, एग्रीमेंट की शर्तों को न मानने पर 4 लाख रुपये से अधिक का जुर्माने भरने जैसा भी प्रावधान है. फिर चाहे तीनों में से कोई भी हो. हालांकि, डेबोरा ने यह नहीं बताया कि जुर्माने की रकम को तीनों किस तरह इस्तेमाल करेंगे. थ्रपल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है, जहां तीनों के मिलाकर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.