एक समय था जब शादी का बंधन जीवन भर का माना जाता था, लेकिन समय के साथ रिश्तों की परिभाषा बदल गई. अब शादियां जितनी धूमधाम से होती हैं, तलाक भी उतनी ही आसानी और खुलेपन से हो रहे हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन सब से बिल्कुल अलग और चौंकाने वाली है.
ऑस्ट्रिया में एक अनोखी कहानी सामने आई है, जहां एक कपल ने पिछले 43 सालों में 12 बार शादी की और उतनी ही बार तलाक लिया. ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, वियना के इस बुजुर्ग जोड़े का मामला इतना अजीब है कि ये दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है.
43 साल में 12 बार शादी और तलाक
वियना में रहने वाले इस बुजुर्ग दंपत्ति ने 43 सालों में 12 बार शादी और तलाक का चक्र पूरा किया.उनके पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच गहरा प्यार और आदर्श रिश्ता है. वे बिना किसी विवाद के पिछले 43 साल से साथ रह रहे हैं. लेकिन हर 3 साल के अंतराल पर वे तलाक लेकर दोबारा शादी क्यों करते थे, ये बात सबको हैरान कर रही है.
महिला के पहले पति की मृत्यु 1981 में हुई थी. इसके बाद उसने एक और व्यक्ति से शादी की लेकिन उनके बार-बार तलाक और शादी करने की वजह जानने के लिए आपको पूरी कहानी समझनी होगी.
कैसे चला ‘शादी-तलाक का खेल’?
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह कपल हर 2.5-3 साल में तलाक लेकर दोबारा शादी करता था. इसकी वजह थी एक लीगल लूपहोल, जिसके जरिए महिला अपने पहले पति की मौत के बाद मिलने वाली 27,000 यूरो (करीब 28 लाख रुपया) की सेवरेंस पेंशन को बार-बार हासिल कर रही थी.
सिर्फ तलाक देके बनाई करोड़ों की संपत्ति
जांच में यह भी सामने आया कि कपल ने इस धोखाधड़ी के जरिए 43 सालों में कुल 3.26 लाख यूरो (3.41 करोड़ रुपया) की पेंशन हासिल की. अब दोनों पर धोखाधड़ी का केस चल रहा है.ऑस्ट्रियन कानून के अनुसार, विधवा को यह पेंशन तब तक मिल सकती थी जब तक वह दोबारा शादी न करे. इस कपल ने इसका फायदा उठाकर हर 3 साल बाद तलाक लिया और महिला ने पेंशन का पैसा हासिल किया.
मई 2022 में यह मामला तब सामने आया जब पेंशन इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट ने महिला की विधवा पेंशन देने से मना कर दिया. जांच में पता चला कि कपल ने पिछले 43 सालों में 12 बार शादी और तलाक किया है, वह भी सिर्फ कागजों पर.