16 साल की उम्र में हुई शादी, पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने लिया ऐसा कदम, अब…

राजस्थान के चूरू से अनोखी लव स्टोरी का मामला सामने आया है. पिता की मौत के बाद घरवालों ने लड़की की 16 साल की उम्र में जबरन शादी करा दी, जिसके बाद उसकी जिंदगी नरक बन गई. पति शराब पीकर उसे पीटने लगा. वह भागकर मायके आ गई और पढ़ाई करने लगी. इसी बीच उसकी दोस्ती गांव के लड़के से हो गई. दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे और शादी करने का फैसला किया. अलग-अलग जाति के होने की वजह से उनके परिजन शादी के खिलाफ हो गए. उसके बाद दोनों गांव छोड़कर भाग गए. अब उन्हें उनेक परिवार वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

Advertisement

कपल पुलिस के पास पहुंचा और अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लड़की जिले के राजलदेसर इलाके के जेगनिया गांव की रहने वाली है. उसकी शादी जबरन आटा-साटा प्रथा के तहत लोढ़सर में उसके भाई की शादी के बदले उसके साले से कर दी गई. शादी के बाद उसका पति उसे मारता पीटता था.

शराब पीकर पीटता था पति

पीड़िता पार्वती ग्रेजुएशन कर रही है. उसने बताया कि उसके पिता की पूर्व में मौत हो गई. उसके घरवालों ने उसकी शादी उसके भाई के साले से आटा-साटा प्रथा के तहत करा दी. पार्वती ने बताया उसका पति शादी के बाद उसे पीटा करता था. वह शराब पीने का आदी था. वह शादी के बाद केवल दो बार ही अपनी ससुराल गई थी. पति के उत्पीड़न से तंग पार्वती तंग आकर अपने मायके आ गई. वह डेढ़ साल से यहां रह रही थी. इसी बीच उसकी मुलाकात भरपालसर गांव निवासी मांगीलाल से हुई.

दोनों पहुंचे महाराष्ट्र

दोनों की पहली मुलाकात भागवत कथा के दौरान हुई. इस बीच उनमें दोस्ती हो गई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होने लगीं. जैतसर निवासी मांगीलाल मुंबई में नौकरी करता है. दोनों ने शादी करने का फैसला किया. पार्वती ने इसका जिक्र अपने परिजनों से किया, जिसपर वह भड़क गए. उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. दोनों 28 फरवरी को घर छोड़कर चले गए. मांगीलाल अपने साथ पार्वती को महाराष्ट्र ले गया. इसकी जानकरी उनके परिजनों को हुई. उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. दोनों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है.

Advertisements