शादीशुदा प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को मारकर गड्ढे में फेंका, अगले दिन कब्रिस्तान में दफना दी लाश

दतिया के सेवढ़ा के भगुवापुरा में शादी के लिए दबाव बना रही प्रेमिका की शादीशुदा प्रेमी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को एक तालाबनुमा गड्ढे में फेंक दिया। राज खुल जाने के डर से अगले दिन शव को निकालकर गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया।

Advertisement

घटना के लगभग एक हफ्ते बाद पुलिसन आरोपित को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया। थाना प्रभारी शाकिर अली ने बताया कि 23 वर्षीय साक्षी पुत्री नरेंद्र शर्मा का गांव के ही युवक शंकर राजपूत से पिछले दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

पत्नी के छोड़कर जाने के कारण शंकर अकेले ही गांव में रहता था। शंकर के अनुसार साक्षी शादी के लिए दबाव बना रही थी लेकिन वह शादीशुदा होने के कारण उससे शादी के लिए तैयार नहीं था। शंकर ने 13 फरवरी को फोन कर साक्षी को मिलने बुलाया।

डेढ़ फिट का गड्ढा किया, फिर उसे दफना दिया

जहां शादी को लेकर वह जिद करने लगी तो गला दबाकर हत्या कर दी। गांव के कब्रिस्तान के पास ही बने पानी भरे गड्ढे में शव फेंककर चला आया। अगले दिन सुबह शव से दुर्गंध आने के डर के चलते शव को निकालकर कब्रिस्तान में डेढ़ फिट गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिया।

कॉल डिटेल में हुआ खुलासा

उधर साक्षी के लापता होने के बाद स्वजन की शंका के आधार पर पुलिस ने गांव में पूछताछ शुरू की तो पता चला कि शंकर के साथ साक्षी को देखा गया है। शंकर के फोन कॉल डिटेल निकलवाई तो आखिरी बार साक्षी से ही बातचीत निकली, जिसके बाद शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया व उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया।

Advertisements