श्योपुर : सिटी कोतवाली पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है.महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने खुद को अविवाहित बताकर उससे जान-पहचान बढ़ाई और बाद में उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान एक युवक से हुई थी.युवक ने खुद को अविवाहित बताया और धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ा ली.जब महिला को पता चला कि आरोपी शादीशुदा है, तो उसने उससे दूरी बना ली.इसके बाद आरोपी नाराज रहने लगा और महिला के घर के आसपास चक्कर लगाने लगा.
नशे में महिला के घर पहुंचा था आरोपी
पीड़िता के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में कई बार उसके घर पहुंचा और जबरदस्ती करने की कोशिश की.एक शाम वह अचानक घर में घुस आया और गलत नीयत से महिला को कंधों से पकड़कर खींचने लगा.महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला, लेकिन जाते-जाते उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी.
फोटो और रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने पुरानी चैट, फोटो और रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे की मांग की.बदनामी के डर से महिला ने फोन-पे के जरिए कुछ पैसे भी भेजे, लेकिन आरोपी नहीं रुका.वह आए दिन घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर रिकॉर्डिंग बजाता और आसपास के लोगों को चैट दिखाकर महिला की छवि खराब करता रहा.
महिला बोली- मेरा घर से निकला मुश्किल हो गया
पीड़िता का कहना है कि लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना के कारण उसका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था.बार-बार मिल रही धमकियों और पैसों की मांग से परेशान होकर उसने आखिरकार हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
महिला थाना प्रभारी अनुराधा सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 333, 296, 308(2) और 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.